चित्तौड़गढ़

केन्द्र में प्रवेश से पहले जांच में छूटा पसीना

राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए रविवार को आयोजित पीटीईटी परीक्षा में चित्तौडग़ढ़ जिले में नामांकित 7068 अभ्यर्थियों में से 588 अनुपस्थित रहे।

less than 1 minute read
केन्द्र में प्रवेश से पहले जांच में छूटा पसीना



चित्तौडग़ढ़. राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए रविवार को आयोजित पीटीईटी परीक्षा में चित्तौडग़ढ़ जिले में नामांकित 7068 अभ्यर्थियों में से 588 अनुपस्थित रहे। शेष 6 हजार 483 अभ्यर्थी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक 19 अलग-अलग केन्द्रों पर परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा समाप्ति के बाद कुछ अभ्यर्थियों के खिले चेहरे सफलता के प्रति उनकी उम्मीद को दर्शा रहे थे तो कुछ अभ्यर्थियों की गंभीर मुद्रा चयन को लेकर अनिश्चितत का आलम बयां कर रही थी। परीक्षा शुरू होने से पहले दोपहर एक बजे तक ही अधिकतर अभ्यर्र्थी सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों के बाहर पहुंच गए। कई परीक्षा केन्द्रों पर संख्या अधिक होने से प्रवेश पूर्व जांच की प्रक्रिया में समय लग जाने से अभ्यर्थी कतार में लग भीषण गर्मी में पसीना बहाते रहे। शहर में गोलप्याऊ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर तो लंबी कतार लग जाने से यातायात भी प्रभावित हुआ। परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल सहित किसी प्रकार डिवाइस,बैग, पर्स आदि कुछ भी सामग्री ले जाने की छूट नहीं देने से इनको जमा करवाना पड़ा। ऐसे में परीक्षा केन्द्रों पर इनका ढेर लग गया। परीक्षा छूटते ही इन सामग्री को लेने के लिए लंबी कतार लग गई। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सर्वाधिक करीब ८०० अभ्यर्थी होने से परीक्षा समाप्ति के बाद भीड़ एकसाथ बाहर निकली तो कुछ देर जाम की स्थिति बन गई।

Published on:
12 May 2019 10:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर