30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

पेट्रोल डालकर युवती को जिन्दा जलाया, मौत, विरोध में राजमार्ग पर जाम, प्रदर्शन

मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सारंगपुरा गांव में खेत पर काम कर रही एक युवती को गांव के ही एक युवक व उसके साथियों ने ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया। उदयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के विरोध में गुर्जर समाज के लोगों ने मुआवजे व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए निम्बाहेड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़/चिकारड़ा
मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सारंगपुरा गांव में खेत पर काम कर रही एक युवती को गांव के ही एक युवक व उसके साथियों ने ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया। उदयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के विरोध में गुर्जर समाज के लोगों ने मुआवजे व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए निम्बाहेड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
बड़ीसादड़ी के पुलिस उप अधीक्षक नगेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को सारंगपुरा गांव में ममता गुर्जर पुत्री रतनलाल गुर्जर खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान इसी गांव का दिनेश जाट अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और ममता को पेट्रोल छिड़ककर जिन्दा जला दिया। बाद में आरोपी वहां से फरार हो गए। ममता को चिकारड़ा अस्पताल ले गए, वहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर बड़ीसादड़ी के पुलिस उप अधीक्षक नगेन्द्र कुमार, डंूगला थाना प्रभारी पुलिस जाप्ते सहित सारंगपुरा गांव पहुंचे। पुलिस ने रविवार देर रात आरोपी दिनेश जाट को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उदयपुर में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने युवती का शव सारंगपुरा तक पहुंचाया। इधर घटना के विरोध में गुर्जर समाज के लोगों ने चिकारड़ा की सांवलियाजी धर्मशाला में बैठक की। इसके बाद समाज की ओर से पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पच्चीस लाख रूपए का मुआवजा दिलाने, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद लोगों ने निम्बाहेड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस उप अधीक्षक बड़ीसादड़ी, भदेसर, मंगलवाड़, डूंगला, सांवलियाजी थाने के प्रभारी, डूंगला व भदेसर के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार पहुंचे। बाद में जिला कलक्टर से बात कर पांच लाख रूपए दिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसलिए नाराज था आरोपी
बड़ीसादड़ी के पुलिस उप अधीक्षक नगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि आरोपी दिनेश जाट व ममता दोनों विवाहित थे। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से बातचीत करते थे। शनिवार को ममता अपनी सहेलियों के साथ दर्शन के लिए सांवलिया जी चली गई। जबकि दिनेश ने उसे सहेलियों के साथ नहीं जाने को कहा था। इस बात को लेकर दिनेश नाराज हो गया और खेत पर पहुंचकर घटना को अंजाम दे दिया।