17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हो गया जो सडक़ पर आ बैठे स्कूली बच्चे, टायर जला रास्ता रोका

संस्था प्रधान से स्थानांतरण से थे नाराज बच्चों ने स्कूल पर ताला जड़ सडक़ को किया जाम

2 min read
Google source verification
Children Block Roads in Chittorgarh in Protest for principal transfer, Chittorgarh,Chittorgarh news,Chittorgarh Hindi news,Chittorgarh local news,chittorgarh samachar,chittorgarh news in hindi,

रास्ता रोक कर प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे

चित्तौडगढ़़/भूपालसागर
भूपालसागर क्षेत्र के उसरोल पंचायत के माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान लालाराम मीणा के स्थानान्तरण पर विरोध बच्चे उतर गए है। इन बच्चों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल के ताला जड़ दिया और सडक़ पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

इसके बाद रास्ते को ही जाम कर दिया। साथ ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं भी मौजूद थी। सुचना पर पहुचें बीइइओ सुरेशचन्द्र योगी व तहसीलदार समझाइश करने पहुंचे।

उन्होंने चांबी मांगी तो स्टूडेंट्स मौके से रवाना होने लगे। साथ ही कहा कि प्रिंसीपल लालाराम मीणा के आने के बाद पढ़ाई होगी। मौके पर मौजूद थानाधिकारी रीना मिस्त्री ने लगाई सबको फटकार कहा विद्यालय को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाए।

स्टूडेंट्स को परीक्षा का हवाला देकर पढ़ाई करने की हिदायत भी दी। साथ ही कहा कि ट्रांसफर प्रशासनिक प्रक्रिया हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स ने चाबियां दी और स्कूल का ताला खोला गया।

इधर, सूचना पर चित्तौडगढ़़ से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमन्त द्विवेदी भी पहुंचे। उन्होंने स्टूडेंट्स व टीचर्स से बातचीत कर मामले की जानकारी ली है।

इसके साथ ही साथ ही छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने तहसीलदार श्रीकान्त व्यास को ज्ञापन भी दिया। जिसमें प्रिंसीपल लालाराम मीणा को दुबारा स्कूल में ही पदस्थापित करने की मांग की गई है।

स्कूल पहुंचे, फिर लगाया रास्ते पर जाम

सभी बच्चे सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल पहुंचे, इसके बाद उन्होंने एक साथ पौने दस बजे स्कूल के ताला लगा दिया और सडक़ पर आकर जाम लगा दिया। इस कारण करीब एक घंटे तक भूपालसागर से राशमी व भीलवाड़ा जाने वाला मार्ग बंद रहा, मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई।

रास्ता खुल गया हंगामा चलता रहा

एसएचओ रीना मिस्त्री ने बच्चों को फटकार लगाकर करीब साढ़े 11 बजे रास्ता तो खुलवा दिया, लेकिन इसके बाद भी सडक़ पर हंगामा चलता रहा। बच्चे स्कूल की चाबी नहीं दे रहे थे, जिससे स्कूल को नहीं खोला जा सका। बाद में स्कूली बच्चों ने जिला कलक्टर व शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।