
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में अब मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अपराधी बे-खौफ हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिले में बेगूं थानान्तर्गत मेनाल में तस्करी के जरिए कार में डोडा चूरा ले जा रहे तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने हवाई फायर करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी मेनाल झरने में उतरकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बेगूं थाना प्रभारी शिवलाल मीणा को सूचना मिली कि मेनाल होते हुए एक कार में तस्करी के जरिए डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एक कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया पर चालक नाकाबंदी तोड़ते हुए कार को भगा ले जाने लगा।
पुलिस जाप्ते ने स्टॉप स्टिक लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उसमें सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी एक हवाई फायर करते हुए एक आरोपी बीकानेर जिले के नौखा थानान्तर्गत मुकाम निवासी कैलाश (20) पुत्र सूरजाराम विश्नोई को दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी कार को कुछ दूरी पर छोड़कर मेनाल झरने में उतर गया और घने जंगल में फरार हो गया।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें करीब 196 किलो डोडा चूरा पाया गया। जिसे मय कार जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने फरार आरोपी का नाम बीकानेर निवासी दिनेश विश्नोई होना बताया। पुलिस मेनाल के जंगलों में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चला रही है।
Published on:
26 Jun 2025 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
