
Rajasthan: कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर का सोमवार को भंडार खोला गया। पहले दिन 6 करोड़ 77 लाख 46 हजार रुपए की गणना की गई। शेष राशि की गणना 13 दिसंबर को की जाएगी। मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भैरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, संपदा अधिकारी कालूलाल तेली, भदेसर तहसीलदार व बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में भण्डार खोलकर राशि की गणना शुरू की गई। मंगलवार को अमावस्या होने के कारण राशि की गणना नहीं होगी। शेष राशि की गणना 13 दिसंबर को की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राममंदिर का वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट करने पर नाबालिग की पिटाई
भादसोड़ा में भी खोला भण्डार
भादसोड़ा गांव स्थित प्राचीन सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार भी सोमवार को दो माह बाद खोला गया। रमेश अग्रवाल ने बताया कि भंडार की गणना में 240019 की राशि तथा ऑनलाइन से 16219 रुपए सहित कुल 256238 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर, इंद्रमल उपाध्याय, महेंद्र दर्जी, उदय लाल सोनी, मांगी लाल शर्मा, शंकर रांका, सोनू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Published on:
12 Dec 2023 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
