
Chittorgarh News: श्रीसांवलियाजी मंदिर की दुकानों को पिछले आठ-दस दिन में मनमर्जी से लोगों को सुपुर्द करने के मामले में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्रभारी लिपिक को पद से हटा दिया गया है। एडीएम अभिषेक गोयल ने बताया कि इस संबंध में लोगों द्वारा शिकायत की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए दुकान आवंटन की कार्रवाई को विधि एवं नियमों के विरुद्ध होने के कारण शून्य घोषित किया गया है। साथ ही संपदा अनुभाग के प्रभारी लिपिक को पद से हटा कर अन्य को चार्ज सौंपा गया है। वहीं, संपदा अनुभाग में कार्यरत संविदाकर्मी की सेवाएं समाप्त करने के लिए संबंधित एजेंसी को लिखा गया है।
यह है मामला: मंदिर मंडल कर्मचारियों द्वारा बिना प्रशासनिक अधिकारी व सीईओ के हस्ताक्षर के मंदिर की दुकानें चहेतों को आवंटित कर दी थीं। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया गया कि विस्थापित परिवारों को दुकानें आवंटित न कर अपने चहेतों को दुकानें आवंटित कर दी गईं।
जांच कमेटी गठित: मंदिर मंडल सीईओ ने इस मामले में मंडल के सहायक लेखाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर पांच दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।
इनका कहना है
मामले में फिलहाल प्रभारी लिपिक को हटा दिया गया है। साथ ही मंदिर मंडल के सहायक लेखाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर पांच दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।-अभिषेक गोयल, एडीएम एवं सीईओ श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल
Published on:
19 Jan 2024 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
