
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 33 घंटे में बदरा झूमकर बरसने से किसानों के साथ ही आमजन के चेहरों पर खुशी झलक आई। रविवार शाम को पांच बजे तक पिछले 11 घंटे में निबाहेड़ा, राशमी और बस्सी में चार-चार इंच से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, निबाहेड़ा की जीवन रेखा कहलाने वाले गंभीरी बांध का जल स्तर बढ़कर 16.10 फीट तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह आठ बजे से रविवार को शाम पांच बजे तक चित्तौडग़ढ़ में 2.51 इंच, गंगरार 2.40 इंच, कपासन में 2.67 इंच, राशमी में 4.40 इंच, बेगूं में 2.95 इंच, भैंसरोडगढ़ में 1.49 इंच, निबाहेड़ा में 4.56 इंच, भदेसर में 2.55 इंच, बड़ीसादड़ी में 1.77 इंच, डूंगला में 1.69 इंच व भूपालसागर में 23 मिमी. बारिश हुई है।
रविवार को हुई तेज बारिश से रेलवे अण्डरब्रिज, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड के पास सहित कई मार्गों की सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। इससे आमजन के साथ ही वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिले के गंभीरी बांध का जल स्तर बढ़कर 16.10 फीट हो गया है। इस बांध की क्षमता तेईस फीट है। इसके अलावा बस्सी बांध का जल स्तर 4.65 मीटर, ओराई बांध का 21.60 फीट, बडग़ांव का 6.50 फीट तथा भूपालसागर बांध का जल स्तर बढ़कर 5.50 फीट हो गया है। इन बांधों में पानी की आवक अब भी जारी है।
Published on:
26 Aug 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
