17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूमकर बरसे बदरा, 33 घंटे की तेज बारिश ने चित्तौड़गढ़ को किया तरबतर… गंभीरी बांध में 16.10 फीट पानी की आवक

Chittorgarh Weather News : चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 33 घंटे में बदरा झूमकर बरसने से किसानों के साथ ही आमजन के चेहरों पर खुशी झलक आई।

less than 1 minute read
Google source verification

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 33 घंटे में बदरा झूमकर बरसने से किसानों के साथ ही आमजन के चेहरों पर खुशी झलक आई। रविवार शाम को पांच बजे तक पिछले 11 घंटे में निबाहेड़ा, राशमी और बस्सी में चार-चार इंच से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, निबाहेड़ा की जीवन रेखा कहलाने वाले गंभीरी बांध का जल स्तर बढ़कर 16.10 फीट तक पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह आठ बजे से रविवार को शाम पांच बजे तक चित्तौडग़ढ़ में 2.51 इंच, गंगरार 2.40 इंच, कपासन में 2.67 इंच, राशमी में 4.40 इंच, बेगूं में 2.95 इंच, भैंसरोडगढ़ में 1.49 इंच, निबाहेड़ा में 4.56 इंच, भदेसर में 2.55 इंच, बड़ीसादड़ी में 1.77 इंच, डूंगला में 1.69 इंच व भूपालसागर में 23 मिमी. बारिश हुई है।

शहर के कई मार्गों पर पानी का भराव

रविवार को हुई तेज बारिश से रेलवे अण्डरब्रिज, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड के पास सहित कई मार्गों की सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। इससे आमजन के साथ ही वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बांधों में पानी की आवक

जिले के गंभीरी बांध का जल स्तर बढ़कर 16.10 फीट हो गया है। इस बांध की क्षमता तेईस फीट है। इसके अलावा बस्सी बांध का जल स्तर 4.65 मीटर, ओराई बांध का 21.60 फीट, बडग़ांव का 6.50 फीट तथा भूपालसागर बांध का जल स्तर बढ़कर 5.50 फीट हो गया है। इन बांधों में पानी की आवक अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें : पत्नी से वीडियो कॉल पर बातें करते-करते कर ली आत्महत्या, आखिर किस बात से परेशान था विनोद?