
चित्तौडग़ढ़ में मेगा ट्रेड फेयर के लिए तैयार होते डोम।
चित्तौडग़ढ़. राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रायोजित मेगा ट्रेड फेयर का आगाज शनिवार शाम ६ बजे महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित ईनाणी सिटी सेंटर, परिसर में होगा। मनोरंजन के साथ ही बिग शॉपिंग, ज्ञान-विज्ञान का खजाना शहरवासियों के लिए शुरू होगा।
मेले का उद्घाटन गणपति पूजन के साथ विशिष्ट अतिथि सांसद सीपी जोशी, चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, चित्तौडग़ढ़-प्रतापगढ़ सरस डेयरी के चेयरमैन बद्रीलाल जाट करेंगे। मेगा ट्रेड फेयर में विभिन्न उत्पादों की कई स्टॉलें लगेगी। डोम के साथ स्टॉलें शुक्रवार शाम तक बनाने के लिए स्टॉलों की सजावट का कार्य शुरू हो गई है। मेगा ट्रेड फेयर के लिए विशालकाय डोम तैयार किए गए है। इन डोम के नीचे विभिन्न स्टॉलों पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों द्वारा विभिन्न तरह के उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। मेगा ट्रेड फेयर में हर वर्ग की रूचि का ध्यान में रखते हुए उत्पादों की स्टॉले लगाई जा रही है। स्थानीय व्यापारियों ने भी मेले में स्टॉल लगाने के प्रति उत्साह दिखाया है। मेले में कई स्टॉल स्थानीय व्यापारियों ने बुक कराई है।
एक छत के नीचे कई उत्पाद
मेले में साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौनें, शिक्षा संबंधी जानकारी, मोबाइल से संबंधी जानकारियां, सजावटी सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चमड़े के उत्पाद, अचार व मुरब्बे, मसाले, नमकीन, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, रेडिमेड वस्त्र आदि एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
फूडजोन व मनोरंजन के लिए झूले
बच्चों, बड़ों सहित हर वर्ग के लिए कई झूले होंगे। इनमें ब्रेकडांस, कोलम्बस, ड्रेगन, सोलम्बो, जीप, कार, बोन्सी, मिक्की माऊस आदि होंगे। साथ ही फूडजोन में मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढ़ी कचोरी , छोले भटूरे, पिज्जा सहित कई लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे। मेले मेें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। मेला दोपहर से रात दस बजे तक जारी रहेगा। मेला शनिवार से २८ फरवरी तक जारी रहेगा।
Published on:
16 Feb 2018 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
