8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Chittorgarh : खाद से भरे कट्टे अब यहां पर लगे संदिग्ध, सात बैच की बिक्री पर लगाई रोक

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के निर्देश पर कृषि आयुक्तालय की टीम ने चित्तौडगढ़़ स्थित तीन फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। यहां पर संदिग्ध कट्टे मिलने पर टीम ने सात बैच पर रोक लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

चितौडगढ़़. जयपुर कृषि आयुक्तालय की टीम ने जिले में तीन खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर शनिवार को छापेमारी की। इससे खाद बनाने वाली कम्पनियों में खलबली मच गई। टीम ने सात बैच की बिक्री पर रोक लगाकर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। साथ ही उर्वरकों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के निर्देश पर शनिवार को कृषि आयुक्तालय की टीम कपासन रोड गोराजी का निम्बाहेड़ा स्थित गणपति फर्टिलाइजर लिमिटेड कम्पनी परिसर में पहुंची। टीम में शामिल करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने फैक्ट्री का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद से भरे कट्टे संदिग्ध लगने, सीलन दिखने और उनकी प्रिटिंग आदि सही नहीं होने के चलते दो बैच की बिक्री पर रोक लगाई गई है। सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। टीम जुबिलेंट एग्रीकल्चर एण्ड कंजूमर प्राइवेट लिमिटेड सिंगपुर पहुंची। वहां पर गहनता से जांच की गई। खाद से भरे कट्टे संदिग्ध लगने पर दो बैच की बिक्री पर रोक लगाकर सेम्पल लिए गए हैं। इसके बाद टीम तीस्ता एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड गंगरार पहुंची। वहां पर भी कट्टों की प्रिटिंग संदिग्ध लगने पर दो बैच की बिक्री पर रोक लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। एकाएक टीमों की कार्रवाई से खाद निर्माता कम्पनियों में खलबली मच गई है। उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा ने जयपुर और उदयपुर सहित कई स्थानों पर छापामारी कर नकली खाद आदि का भंडाफोड किया है।

यह रहे टीम में शामिल

टीम में जयपुर और स्थानीय कृषि विभाग के एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल रहे। टीम में कृषि आयुक्तालय जयपुर के संयुक्त निदेशक आदान नवल किशोर मीणा, सहायक निदेशक राजपाल सिंह, कृषि अधिकारी धर्म सिंह, चित्तौडगढ़़ कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक (कृषि) डॉ. पी.सी.वर्मा, कृषि अधिकारी शंकरलाल जाट सहित कई अधिकारी शामिल रहे।