18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने राजस्थान में एक बार भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बजट पर दी प्रतिक्रिया, जिसमें कांग्रेस पर आरोप लगाए

2 min read
Google source verification
Rajasthan News Rajasthan Bjp, BJP, bjp rajasthan, rajasthan budget, shrichand kriplani, UDH Minister kriplani in chittorgarh, sri cahnd kriplani, state minister shrichand kriplani, udh minister shrichand kriplani, Chittorgarh, Chittorgarh news, Chittorgarh Hindi news, Chittorgarh local news, chittorgarh news in hindi, farmer, farmer loan, Farmer Loan Relief, Congress, congress news, congress bjp, Congress never forgave the debt of farmers in rajasthan

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते कृपलानी व अन्य

चित्तौडग़ढ़।

राजस्थान में भाजपा के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने पहली बार 10 हजार किसानों को कर्ज माफी की सौगात दी थी, इसके बाद वर्तमान भाजपा की ही सरकार ने 50 हजार कर्ज माफी की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस ने 55 साल राज किया, एक भी बार किसानों का कर्जा माफ नहीं किया।

इसके बावजूद बजट में जब किसान के कर्जे की बात कहीं गई तो विधानसभा में कांग्रेस ने हंगामा खड़ा करते हुए कहा कि एक लाख या दो लाख करो के नारे लगाए। ऐसा मंगलवार को प्रदेश स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने भाजपा की ओर से बजट पर जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

मंत्री कृपलानी ने दावा किया है कि बजट की अधिकांश घोषणा छह माह में पूरी करवा देंगे। चित्तौडग़ढ़ के बारे में बोलते हुए कहा कि गल्र्स कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत किया, निम्बाहेड़ा कॉलेज में विज्ञान विषय खोला है। साथ ही शहर में 20 लाख की लागत से शहीद स्मारक भी बनेगा।

इस दौरान सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह, अर्जुनलाल जीनगर, नगर परिषद के सभापति सुशील शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी व आईएम सेठिया सहित अन्य नेता मौजूद थे।

तीन माह में बनवा देंगे 15 किमी सडक़ें

हर विधानसभा क्षेत्र में 15 किमी की सडक़ की जो घोषणा हुई है, उसे तीन माह में बनवा दिया जाएगा। बजट पेश होने के दूसरे दिन ही सभी विधायकों व अधिकारियों को इसके लिए फोन आ गया है। जिसमें विधायकों को स्थान बताना है और अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजना है, जिनके टेंडर कुछ दिनों में निकाल दिए जाएंगे।

दो हजार करोड़ से शहर की टूटी सडक़ों का सुधार होगा

मंत्री ने कहा कि मेरे विभाग में 151 नगर निकायों में 1766 कार्यो पर 120 करोड़ रुपए की खर्च होंगे। साथ ही दो माह पहल शहरी सडक़ों के लिए एक हजार करोड़ रुपए दिए थे, बजट में भी एक हजार करोड़ रुपए दिए है। ऐसे में आने वाले समय के सभी शहरों में तीन माह में दुरस्त कर दिया जाएगा।

गहलोत सरकार ने एक भी कृषि कनेक्शन नहीं दिया

मुझे दुख है कि पिछली गहलोत सरकार में पूरे पांच साल के राज में एक भी कृषि कनेक्शन नहीं किया है। हमारी सरकार के आने के बाद कृषि कनेक्शन देना शुरू किया है। इस साल भी सात लाख घरेलू और दो लाख कृषि को दिया जाएगा।

जातिगत समीकरण बिखरने से हारे

कृपलानी ने कहा कि उपचुनाव में तीनों सीटों में हार जातिगत समीकरण का बिखरने के कारण हुई है। विकास जनता तक नहीं पहुंचा पाए है। आठ माह में चार सालों के कामों को जनता तक पहुंचाएंगे।

दुर्ग विकास प्राधिकरण पर बोले प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा

चित्तौडग़ढ़ में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हमने नहीं की थी। दुर्ग विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव भारत सरकार से स्वीकृति लेनी है, उसके लिए प्रस्ताव गया है। जल्द ही पूरा हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग