
डोडा चूरा तो खूब पकड़ रहे पर धारा 29 के मुल्जिमों में बड़े 'खेल
चित्तौडग़ढ़
जिन्दगी भले ही भगवान के हाथ में हो, लेकिन फंसाने और बचाने के 'खेलÓ में पुलिस का कोई सानी नहीं। चित्तौडग़ढ़ जिले में डोडा चूरा तस्करों को पकड़कर पुलिस भले ही नाम कमा रही हो, लेकिन एनडीपीएस की धारा २९ में पर्दे के पीछे बड़े-बड़े 'खेल हो रहे हैं।
चित्तौडग़ढ़ जिले में अफीम और विशेष तौर से डोडा चूरा तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है और बड़ी मात्रा में डोडा चूरा पकड़ा भी गया है। डोडा चूरा पकड़कर पुलिस भले ही वाहवाही लूट रही हो, लेकिन पर्दे के पीछे एनडीपीएस की धारा २९ के 'खेलÓ की चर्चा ने एसीबी के कान खड़े कर दिए है। सूत्रों की मानें तो तस्करी करते पकड़े जाने वाले आरोपियों के कब्जे से कई क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया जाता है। तस्करी करने वाले यह डोडा चूरा कई जगहों से खरीदते हैं पर विडंबना यह है कि डोडा चूरा खरीदने और बेचने वाले आरोपियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस का दिल न जाने क्यों पसीज जाता है। धारा २९ के इक्का-दुक्का आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाकर बाकियों को नजरअंदाज करने के पीछे बड़े 'खेलÓ की चर्चा अब सरकार तक भी पहुंच गई है। डूंगरपुर के शराब ठेकेदारों से मिलीभगत व घूस का खुलासा होने के बाद अब संभाग के कई जिलों की पुलिस एसीबी के रडार पर होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
विधायक विधूड़ी ने सीएम को लिखित शिकायत कर की सीबीआई जांच की मांग
इधर बेगूं विधायक राजेन्द्रसिंह विधूड़ी ने एनडीपीएस की धारा २९ में निर्दोष लोगों को फंसाने और असल मुल्जिमों से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत दी है। विधूड़ी ने सीएम से मांग की है कि बेगूं विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की ओर से वर्ष २०१८ से अब तक एनडीपीएस अधिनियम में धारा २९ में की गई गिरफ्तारियों के मामलों की सीबीआई जांच करवाई जाए। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया है कि डोडा चूरा तस्करी को लेकर बड़ा रेकेट काम कर रहा है।
सौ किलो डोडा चूरा मामले में सांठगांठ का आरोप
बेगूं विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जावदा थाना पुलिस की ओर से सात जुलाई २०२१ को एक जीप से पकड़े गए सौ किलो सौ ग्राम डोडा चूरा मामले में झालावाड़ के एक निर्दोष व्यक्ति को फंसाने व गुजरात में रहने वाले असली आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। बेगूं विधायक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में भी मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत की है, जिसमें बताया है कि जावदा के तत्कालीन थाना प्रभारी नेतराम ने डोडा चूरा पकडऩे की कार्रवाई की थी। उस समय कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ था। इस मामले की जांच रावतभाटा के तत्कालीन थाना प्रभारी को सौंपी गई थी और बाद में यह फाइल उदयपुर तलब कर ली गई। विधायक की मानें तो इस मामले में निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार कर असली आरोपियों से सांठगांठ कर ली गई।
डूंगरपुर में कार्रवाई के बाद संभाग के कई जिले रडार पर
डूंगरपुर में शराब ठेकेदारों से मिलीभगत और घूस लेने का मामला और बड़े अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध होने की बात सामने आने के बाद अब संभाग के कई जिले एसीबी के रडार पर आ गए हैं। विशेष तौर से अब शराब, डोडा चूरा और अफीम तस्करी को लेकर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाइयों के मामलों में तह तक पहुंचने की कवायद शुरू होने की चर्चाओं से पुलिस के कई अधिकारियों में अन्दरखाने खलबली मची हुई है।
Published on:
22 Jun 2022 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
