
Chitor news
चित्तौड़गढ़। साक्षर भारत
कार्यक्रम के तहत जिले मे जिले में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन
किया। यहां 40 हजार से अधिक लोगों ने परीक्षा दी। परीक्षा सुबह 10 से शाम 5 बजे के
मध्य आयोजित की गई। परीक्षा में 15 से 8 0 वर्ष की आयु के साक्षरता अभियानों में
साक्षर हुए या विद्यालय छोड़ने वाले साक्षरों ने भाग लिया। जिले को निदेशालय
साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान की ओर से 50 हजार परीक्षार्थियों का लक्ष्य
आवंटित किया था।
जिले में 751 परीक्षा केन्द्रों पर शाम 5 बजे तक 14046
पुरूष एवं 26 457 महिलाओं सहित कुल 40503 लोगों ने परीक्षा दी। इसमें 71
जनप्रतिनिधि, बेगूं जेल के 89 और चित्तौड़गढ़ जेल के 89 बंदी भी परीक्षार्थियों में
शामिल रहे। निम्बाहेड़ा पंचायत समिति ने 98 .83 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम
स्थान प्राप्त किया। यहां 2247 पुरूष व 36 78 महिलाओं सहित कुल 5925 ने परीक्षा में
भाग लिया। पंचायत समिति राशमी 91.93 प्रतिशत निरक्षरों को परीक्षा दिलाकर द्वितीय
रही।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार, सहायक
परियोजना अधिकारी घनश्याम पुरोहित ने जिले के रोलाहेड़ा, बड़ोदिया, बोरदा, काटी,
खारखन्दा, भीमगढ़, रूद, डिण्डोली, केसरखेड़ी, बाबराखेड़ा, मुंगाना, भूपालसागर,
भोपालनगर, आकोला, गुंदली, उमण्ड, करूकडा, बानसेन, देवरी के केन्द्रों का निरीक्षण
किया। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी
संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
