scriptयात्रियों के लिए खुशखबरी! अजमेर से उज्जैन जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन इस दिन से हो रहा शुरू | good news for passengers ajmer to ujjain summer special trains will run from 27 april | Patrika News
चित्तौड़गढ़

यात्रियों के लिए खुशखबरी! अजमेर से उज्जैन जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन इस दिन से हो रहा शुरू

Summer Special Train : अजमेर से उज्जैन जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन की 10 स्पेशल रेल सेवा का संचालन 27 अप्रैल से शुरू हो रहा है। नीचे पढ़ें पूरी जानकारी।

चित्तौड़गढ़Apr 25, 2024 / 12:09 pm

Supriya Rani

summer special train

चित्तौड़गढ़. गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर अजमेर-उज्जैन साप्ताहिक ट्रेन की 10 स्पेशल रेल सेवा संचालन 27 अप्रेल से किया जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09655व 09656 अजमेर-उज्जैन-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 27 अप्रेल से 29 जून तक 10 ट्रिप अजमेर से शनिवार को 22.10 बजे रवाना होकर रविवार को 08.10 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी 09656 उज्जैन-अजमेर साप्ताहिक रेल सेवा 28 अप्रेल से 30 जून तक 10 ट्रिप उज्जैन से रविवार को 13.30 बजे रवाना होकर 23.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम व बडऩगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी 09657 अजमेर-दौंड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 अप्रेल से 30 जून तक 10 ट्रिप अजमेर से रविवार को 19.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.20 बजे दौंड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी 09658 दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 29 अप्रेल से 1 जुलाई तक 10 ट्रिप दौंड से सोमवार को 23.10 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसका ठहराव नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, लोणावला व पुणे स्टेशनों पर होगा।

Home / Chittorgarh / यात्रियों के लिए खुशखबरी! अजमेर से उज्जैन जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन इस दिन से हो रहा शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो