17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने हजारों किसानों को दी राहत, बढ़ाई फसल बीमा की तारीख

किसानों के लिए यह खुश खबर है। सरकार ने रबी फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
government has extended fasal bima last date till 15 January

Demo Photo

चित्तौड़गढ़। प्रदेश के किसानों के लिए यह खुश खबर है। सरकार ने रबी फसलों का बीमा करवाने की तिथि अब 15 जनवरी तक कर दी है। पहले यह 31 दिसबर थी।

चालू रबी सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा करवाने से वंचित रह गए हजारों किसानों को सरकार स्तर पर राहत दी गई है। अब किसान 15 जनवरी तक फसलों का बीमा करवा सकेंगे। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार पहले बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसबर 2024 निर्धारित थी।

हजारों किसान बीमा करवाने से रह गए थे वंचित

इस दौरन फसल बीमा पोर्टल का सर्वर काफी धीमा चलने की वजह से जिले में आधे किसान बीमा करवाने से वंचित रह गए थे। राजस्थान पत्रिका ने 5 जनवरी 2025 को किसानों की समस्याओं को लेकर फसल बीमा योजना में तकनीकी परेशानी बनी किसानों के लिए बाधा शीर्षक से समाचार का प्रकाशन कर उजारगर किया था। इसमें बताया था कि बड़ी संख्या में जिले के किसान फसल बीमा करवाने से वंचित रह गए हैं। किसान लगातार बीमा योजना की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

आखिर सरकार ने फसल बीमा करवाने की अवधि बढ़ा दी है। इस तरह अब जिले के ऋणी किसान 15 जनवरी तक फसल बीमा का प्रीमियम कटवा सकेंगे। जबकि संबंधित बैंक 30 जनवरी तक बीमा संबंधी फाइलें स्वीकृत करवा सकेंगे। इस तरह जिले के किसानों को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना: वंचित लाभार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया में नया बदलाव


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग