
एटीएम डकैती के अन्तरराज्यीय गिरोह का खुलासा, आठ गिरफ्तार -
चित्तौडग़ढ
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा व चंदेरिया थाना प्रभारी अनिल जोशी को चंदेरिया में डालडा फैक्ट्री के पास हथियारबंद बदमाशों के बैठे होने व एसबीआई बैंक चंदेरिया का एटीएम डकैती की योजना बनाने की सूचना मिली। अधिकारी मय सशस्त्र जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी धीमी आवाज में रीको क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की, तभी आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने आठों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुद को हरियाणा के नूह निवासी जाबीर खान (२०) पुत्र जडमल खान, बड़ोदिया निवासी लादूलाल (२८) पुत्र किशनलाल भांबी, रामदेवजी का चंदेरिया निवासी दीपक (२८) पुत्र प्रभुलाल प्रजापत, आजोलिया का खेड़ा निवासी मनोहर (२९) पुत्र शंभूलाल जाट, रामदेव जी का चंदेरिया निवासी कन्हैयालाल उर्फ काना (२२) पुत्र रतनलाल माली, कोटा के गुमानपुरा थानान्तर्गत कोटड़ी गुमानपुरा निवासी रजत उर्फ निलेश (२२) पुत्र मुरलीधर कश्यप, भीलवाड़ा जिले के बागोर थानान्तर्गत चमारीखेड़ा निवासी जिगर उर्फ सद्दाम (२८) पुत्र घीसू खां पठान तथा नया बापू नगर भीलवाड़ा निवासी राकेश उर्फ पिंकू (२२) पुत्र जयप्रकाश कुशवाह होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गैस कटर व छोटा गैस सिलेण्डर, डकैती की योजना संबंधी वॉइस कॉल, मैसेज चेटिंग, नोटों की गड्डियों के फोटो, इलेक्ट्रिक ग्राइण्डर, मिर्च पाउडर की थैली, तलवार, रस्सी, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व ११ जिंदा कारतूस बरामद किए है। इनमें से लादूलाल व काना माली कोतवाली व चंदेरिया थाने में प्रकरणों में फरार चल रहे थे। आरोपी जाबीर एटीएम मशाीनों को गैस कटर से काटने में माहिर है। आरोपी राकेश पहले एटीएम मशीनों में राशि डालने का काम करता था। इनके खिलाफ डकैती की योजना बनाने का मामला चंदेरिया थाने में दर्ज किया गया है। कन्हैयालाल माली व लादूलाल भांबी ने २४ फरवरी को रामरखी होटल के निकट एसएस एण्ड कंपनी के जनरल मैनेजर पर तीन फायर कर हत्या का प्रयास किया था, इस मामले में दोनों फरार थे। १६ फरवरी को भी लादूलाल ने बड़ोदिया में प्रकाश गुर्जर पर फायर कर नकदी लूट ली थी। बाद में दोनों आरोपी फरारी काटने कोटा चले गए, वहां से वाट्सएप कॉलिंग के जरिए एसएस कपंनी के मैनेजर से बीस लाख की फिरौती मांग रहे थे। इस संबंध में कोतवाली में प्रकरण दर्ज है।
यह है आपराधिक रिकार्ड
आरोपी लादूलाल भांबी के खिलाफ चंदेरिया थाने में एनडीपीएस, भीलवाड़ा के गंगापुर थाने में बाइक व ट्रैक्टर चोरी सहित पांच प्रकरण दर्ज है। एनडीपीएस मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगतने के दौरान जेल में ही उसकी अन्य अपराधियों से पहचान हुई। इसके अलावा लूट, फायरिंग व फिरौती मांगने के प्रकरण दर्ज है। कन्हैयालाल माली के खिलाफ सात प्रकरण दर्ज है। मनोहरलाल के खिलाफ चोरी, नकबजनी जैसे नौ प्रकरण होकर वह चंदेरिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है। दीपक प्रजापत आरोपियों को फरारी कटवाने में मदद करता था। जिगर उर्फ सद्दाम के खिलाफ हत्या व लूट के चार प्रकरण, जेल से फरार होने, जेल में अनुचित साधनों का उपयोग करने के प्रकरण दर्ज है। फायरिंग के मामले में वह चंदेरिया व कोतवाली थाने में वांछित है। रायला जिला भीलवाडा में वर्ष 2018 में दर्ज 75 लाख रूपए के डैनिम जिन्स सें भरे ट्रक को लूटने व अजमेर जेल से पैरोल से फरार होने के मामले में वांछित है। राकेश कश्यप ने जनवरी २०२० में अपने साथियों के साथ भीलवाड़ा के कारोई में एटीएम काटने, भीलवाड़ा के प्रताप नगर क्षेत्र में मोबाइल की दुकान से लेपटॉप व नकदी व कार चुराना स्वीकार किया है।
इन वारदातों का खुलासा
-चन्द्रशेखर नगर भीलवाड़ा में जनवरी में कार चुराना।
-कारोई भीलवाड़ा में राजस्थान ग्रामीण बैंक के एटीएम को काटना।
-मालवीय नगर साकेत दिल्ली में एटीएम काटकर रूपए लूटना।
-फरीदाबाद में एटीएम काटकर रूपए लूटने।
- बोरदा थाना चन्देरिया में फायरिंग व लूट की वारदात।
-कोतवाली चित्तौडग़ढ़ क्षेत्र में फायरिंग व फिरौती मांगने।
- राजसमंद के देवगढ़ में एटीएम से नकदी चुराने का प्रयास करना।
-भीलवाड़ा शहर, देवगढ़, राजसमंद, आसीन्द, बदनोर, जहाजपुर, चित्तौडग़ढ़, चंदेरिया में एटीएम लूट के लिए रैकी करना।
भानू प्रताप गैंग से जुड़े तार
एसपी ने बताया कि लादू भांबी चित्तौड़ जेल में एनडीपीएस मामले में सजा भुगत रहा था। इसी दौरान टोंक जेल से जिगर उर्फ सद्दाम को पत्नी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास भुगतने चित्तौड़ जेल भेजा गया, जहां उसकी लादू भांबी से दोस्ती हो गई। वर्ष २०११ में बेगूं थानान्तर्गत मेनाल में हुई हत्या के मामले में चित्तौड़ जेल में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे कुख्यात अपराधी भानू प्रतापसिंह व उसकी गैंग के साथ वसीम पुत्र अब्दुल गफूर निवासी कोटड़ी गुमानपुरा कोटा, शाहिना बानू व अन्य से भी लादू की पहचान हो गई। इसी दरम्यान भदेसर के डकैती प्रकरण में जेल गए शौकत, साजिद निवासी नूह मेवात से भी पहचान हो गई। आरोपियों ने जेल से छूटते ही बाहर आकर अपराध करना शुरू कर दिए।
इस टीम का कार्य सराहनीय
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह की धर-पकड़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा, चंदेरिया थाना प्रभारी अनिल जोशी, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धनलाल, सुभाष चन्द्र, हैड कांस्टेबल हिम्मतसिंह, की भूमिका सराहनीय रही। जबकि सिपाही रामावतार मीणा का विशेष सहयोग रहा। आरोपी लादू व काना माली पर एक-एक हजार रूपए का इनाम घोषित था।
Published on:
04 Apr 2020 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
