लोकसभा चुनाव में चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र के १४ लाख से अधिक मतदाताओं के द्वारा सुनाए गए फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। पहले राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने बढ़त बना ली है। जोशी पहले तीन राउंड में १,०२,९१८ वोटों से आगे चल रहे है। चौथा राउंड शुरु हो गया है।
चित्तौडग़ढ़. लोकसभा चुनाव में चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र के १४ लाख से अधिक मतदाताओं के द्वारा सुनाए गए फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। पहले राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने बढ़त बना ली है। जोशी पहले तीन राउंड में १,०२,९१८ वोटों से आगे चल रहे है। चौथा राउंड शुरु हो गया है। तीन राउंड में सीपी जोशी को १६६८८८ व गोपालसिंह ईडवा केा ६३९७० वोट मिले। प्रशासन से लेकर राजनीतिक दल सभी तैयार है। प्रशासन व पुलिस शांतिपूर्र्ण मतगणना के लिए चाक चौबन्द है तो भाजपा व कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल जीत का जश्न मनाने की तैयारी में लगे है। चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र में २९ अप्रेल को रिकॉर्ड ७२ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। मतदान समाप्ति के बाद से ही संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों की सीज ईवीएम मय वीवीपेट कड़ी सुरक्षा में सीलबंद स्ट्रॉगरूम में रखी हुई है। सुबह ६.३० बजे प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रॉग रूम खोल ईवीएम बाहर निकाली जाएगी। मतगणना केन्द्र पर ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष में एक एआरओ की टेबल के साथ १४ गणना टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर गणन सहायक, गणन सुपरवाईजर तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति होगी। निर्वाचन विभाग ने प्रत्येक राउण्ड के बाद मतगणना के रूझान की उद्घोषणा करने की तैयारी की है।
..........................
जोशी व शेखावत के मध्य मुख्य मुकाबला
वर्ष २०१४ के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या १४ हो गई थी। इस बार दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला वर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी एवं पूर्व सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत (ईडवा) के मध्य माना जा रहा है। अन्य प्रत्याशियों में भाकपा से राधा भंडारी, बसपा से जगदीशचन्द्र शर्मा, बीटीपी से प्रकाशचन्द्र मीणा, एपीओआई से जयप्रकाश रेगर,आरटीओआरपीो से गोपाल धाकड़, एसबीपी से मांगीलाल एवं निर्दलीय गुलाबचन्द्र व शमसुद्दीन शामिल है।
.......................
रेंडम आधार पर होगी 5-५ वीवीपीेटे की पर्चियों की गणना
करीब पांच माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक ईवीएम की वीवीपेट मशीन की मतपर्चियों की गणना की गई थी, वहीं इस बार सर्र्वोच्च न्यायालय के आदेश के चलते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच वीवीपेट की मतपर्चियों की गिनती होगी। इन पांच-पांच वीवीपेट का चयन रेंडम आधार पर मतगणना स्थल पर ही ईवीएम की मतगणना पूरी होने के बाद अंतिम चरण में किया जाएगा। वीवीपेट की मतपर्चियों की गणना का कार्य पूरा होने के बाद ही अंतिम परिणाम घोषित होगा। इस कार्र्य में डेढ़ से दो घंटे का समय लग सकता है।
..........