
Chitorgarh news
चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर क्षेत्र
में मंगलवार शाम अज्ञात व्यक्ति वृद्धा की चेन छिन कर ले गया। सूचना पर पुलिस ने
नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपित का कहीं भी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर
तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार डाईट मार्ग पर रहने वाली शांतादेवी (65) पत्नी
शिवनारायण गदिया वारदात की शिकार हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे शांतादेवी
सत्यनारायण मंदिर गई थी। लौटते समय घर के करीब एक युवक पीछे से आया तथा करीब ढाई
तोला वजनी चेन झपट कर ले गया।
यह युवक लाल रंग की बाइक पर सवार था तथा हरे
रंग के कपड़े पहने था। शांतादेवी के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर आए। तब तक
युवक भाग हो गया था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शहर व जिले में
नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपित की जानकारी नहीं मिली। शहर में गत एक माह में चेन
स्नेचिंग की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने शहर में लगे सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले।
लेकिन वृद्धा के बताए हुलिए का व्यक्ति नहीं दिखा। आरोपित के कुम्भानगर की ओर जाने
की बात सामने आई थी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
