8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काजल की कोठरी में रहकर भी नहीं लगने दिया दाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को सीकर में आयोजित समारोह से चित्तौडग़ढ़ में बोजुंदा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन

3 min read
Google source verification
काजल की कोठरी में रहकर भी नहीं लगने दिया दाग

काजल की कोठरी में रहकर भी नहीं लगने दिया दाग

चित्तौडग़ढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को सीकर में आयोजित समारोह से चित्तौडग़ढ़ में बोजुंदा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन लोकार्पण किया।
नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में केंद्रीय चिकित्सा एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल मुख्य अतिथि रहे। बघेल ने कहा कि नौ साल काजल की कोठरी में रहकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पर कभी दाग नहीं लगने दिया। यह सरकारी कार्यक्रम है, इसलिए राजनीतिक बात करना बेमानी होगी, लेकिन केन्द्र सरकार का विकास के लिए बराबर दृष्टिकोण हैं। इन नौ साल में केन्द्र सरकार ने एमबीबीएस की 56 हजार 600 और पीजी की 36 हजार 617 सीटें बढाई हैं।

विद्यार्थियों को दी नसीहत
बघेल ने चित्तौडग़ढ़ मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच के विद्यार्थियों को नसीहत दी कि उनका कोई सीनियर नहीं है, इसलिए रैकिंग की परेशानी नहीं हुई। अगली बार जब जूनियर बैच आए तो उनके साथ भी वो मत करना जो आपके साथ (रैकिंग) नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सबसे बड़ा काम आयुष्मान कार्ड का हुआ है। देश में 80 करोड़ लोग पांच किलो गेहूं और चावल नि:शुल्क प्राप्त कर रहे हैं।

पौष की रातें कंबल में काटी
बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को खोने-पाने की चिन्ता नहीं है। वह राष्ट्रहित में काम करते हैं। मोदी ने पौष की रातें भी कंबल में काटी है। बघेल ने आह्वान किया कि देश का प्रधानमंत्री गरीब आदमी को बनाना, ताकि उसे देश और जनता की चिन्ता रहे।

2024 तक टीबी मुक्त भारत
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 तक भारत को टीबी मुक्त करने के प्रयास होंगे। सिलीकोसिस से भी मुक्ति मिलेगी।

राजनीति में ननद-भाभी का झगड़ा
बघेल ने कहा कि राजनीति में ननद-भाभी वाला झगड़ा चलता रहता है। यानी तेरा पर्दा भी हो गया और दीदार भी हो गया, लेकिन हमें सबको साथ लेकर चलना है। क्यों कि सिर्फ अपने बारे में सोचने वाले छोटे दिल के होते हैं। उन्होंने चिकित्सकों को धरती का भगवान बताया और उनकी कोरोना काल की सेवाओं की सराहना की।

सीएम ने किए थे 12 कॉलेज मंजूर
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि वर्ष 2013-14 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए थे। इसके बाद पांच साल तक यह काम आगे नहीं बढ पाया। वापस सरकार आई तो गहलोत ने 15 मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा। इसमें 60 प्रतिशत केन्द्र व 40 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार वहन करती है। यह संघीय व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में ही मेडिकल कॉलेज के लिए नब्बे बीघा जमीन आवंटित कर दी थी। अब प्रतापगढ़, राजसमंद में भी सीएम ने मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए हैं। जाड़ावत ने बघेल से मांग की कि चित्तौडग़ढ़ के मेडिकल कॉलेज का नाम महाराणा प्रताप के नाम से रखा जाए। नए हॉस्पिटल का निर्माण कार्य भी भवन परिसर में ही किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद इस चिकित्सालय में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एवं उपकरण उपलब्ध होंगे।

सीपी जोशी के प्रयासों से शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज
चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि राज तो आते जाते रहते हैं। सांसद सीपी जोशी ने चित्तौडग़ढ़ में मेडिकल कॉलेज के भरसक प्रयास किए थे, इसी का परिणाम है कि यहां मेडिकल कॉलेज शुरू हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान को 25 मेडिकल कॉलेज दिए हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालते ही मोदी ने हर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी और इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश और चित्तौडग़ढ़ में मेडिकल कॉलेज देकर अपनी घोषणा पूरी की है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत कर कॉलेज में सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
अतिथियों ने पट्टिका का अनावरण भी किया। उन्होंने भवन परिसर में पौधारोपण कर भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीचंद कृपलानी, जिला कलक्टर पीयूष समारिया,भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, सभापति संदीप शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नेताओं के समर्थन में नारेबाजी
लोकार्पण समारोह में भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थन में नारेबाजी की।