15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां क्यों लगाए दो दिन में साढ़े दस हजार मासूमों को टीका

चित्तौडग़ढ़. मिजल्स रूबेला अभियान के तहत सोमवार व मंगलवार को 8 6 स्कूलों में टीकाकरण का कार्य किया गया,जिनमें स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं मिजल्स रूबेला बिमारी का टीका लगवाया गया।

2 min read
Google source verification
chittorgarh

यहां क्यों लगाए दो दिन में साढ़े दस हजार मासूमों को टीका

खसरा-रूबेला अभियान शुरू
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़. मिजल्स रूबेला अभियान के तहत सोमवार व मंगलवार को 8 6 स्कूलों में टीकाकरण का कार्य किया गया,जिनमें स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं मिजल्स रूबेला बिमारी का टीका लगवाया गया। 2 दिन में कुल 10440 बच्चों को टीका लगाया गया। इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर अभियान के अन्तर्गत खसरा और रूबैला का पहला टीका कक्षा 1 की छात्रा तनिष्का सोंलकी को लगाया गया। अभियान के पहले दिन जिले में ३३ हजार से अधिक नौनिहालों को टीका लगाया गया। सीएमएचओ डॉ. इन्दरजीत सिहं ने बताया कि खसरा-रूबैला जैसी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से खसरा-रूबैला अभियान शुरु किया गया है, जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को मिजल्स-रूबैला का टीका नि:शुल्क लगाया जा रहा है। प्रथम दिन जिला मुख्यालय सहित निजी व राजकीय विद्यालयों में 242 सत्र आयोजित कर 33,8 8 2 बच्चों का टीकाकरण कर उन्हे मिजल्स-रूबैला प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी शान्तिलाल सुथार, आरसीएचओ डॉ सुनिल तेली, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. महेन्द्र बालोत, डॉ अमित श्रीवास्तव, एडीपीसी राजेन्द्र शर्मा, प्राचार्य अश्लेश दशोरा, डीपीएम विनायक मेहता, यूपीएम अनिल शर्मा यूनीसेफ के अनुराग दीक्षित एवं अन्य स्टॉफ कर्मी मौजूद थे।
जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने दिया समर्थन
चित्तौडग़ढ़.भारत सरकार एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 22 जुलाई से चलाए जा रहे मिजल्स और रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने को लेकर चित्तौडग़ढ़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष रमेश मेहता, सचिव सुशील अग्रवाल, अनुराग द्विवेदी, ओम भण्डारी, अरविन्द सोमानी, राघव कनेरिया की उपस्थित में अपना समर्थन पत्र चिकित्सा विभाग के अधिकारियों केा सुपुर्द किया। जिले की केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिले में संचालित 400 मेडिकल स्टोर पर प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर, बेनर लगवाए गए। जिला मुख्यालय पर 2 बड़े फ्लेक्स व बेनर लगवाए गए साथ ही समस्त मेडिकल स्टोर के माध्यम से प्रचार प्रसार में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग