15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलग हुआ कोविड अस्पताल

चित्तौडग़ढ़. जिला सामान्य चिकित्सालय में करीब साढ़े तीन माह से बंद पड़ी सामान्य चिकित्सा सुविधाओं को आने वाले एक दो दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल से कोविड अस्पताल को अलग कर सोमवार से निंबाहेड़ा रोड स्थित सीताफल उत्कृष्टता केंद्र को डेटिनेशन कोविड़ हेल्थ सेन्टर बना दिया गया। यहां पर जिला अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना के रोगियों को भी शिफ्ट कर दिए गए है। यहां पर आठ नर्सिंग स्टाफ एवं आठ-आठ घंटों अंतराल में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पर कोरोना संक्रमण के सैम्पल से लेकर

2 min read
Google source verification
अलग हुआ कोविड अस्पताल

अलग हुआ कोविड अस्पताल

चित्तौडग़ढ़. जिला सामान्य चिकित्सालय में करीब साढ़े तीन माह से बंद पड़ी सामान्य चिकित्सा सुविधाओं को आने वाले एक दो दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल से कोविड अस्पताल को अलग कर सोमवार से निंबाहेड़ा रोड स्थित सीताफल उत्कृष्टता केंद्र को डेटिनेशन कोविड़ हेल्थ सेन्टर बना दिया गया। यहां पर जिला अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना के रोगियों को भी शिफ्ट कर दिए गए है। यहां पर आठ नर्सिंग स्टाफ एवं आठ-आठ घंटों अंतराल में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पर कोरोना संक्रमण के सैम्पल से लेकर उपचार आदि की व्यवस्था की गई है।
श्रीसांवलियाजी राजकीय सामान्य अस्पताल को मार्च महीने के दूसरे पखवाड़े से ही कोविड हास्पीटल चलने के कारण दूसरी गतिविधियां बंद हो गई थी। इसके बाद से सामान्य रोगियों को सेवाएं मिलना बंद सा गया था। ओपीडी भी इधर-उधर संचालित करनी पड़ रही थी। अब यहां पर सामान्य रोगियों को उपचार मिलने एवं सर्जरी जैसी गतिविधियों को संचालित करने के लिए निंबाहेड़ा रोड स्थित सीताफल उत्कृष्टता केंद्र में कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया था।
वैन्टिलेटर की व्यवस्था भी
इस नए सेंटर में बेड भी लगा दिए है। यहां पर कोरोना रोगियों के लिए वेन्टिलेटर आदि की भी व्यवस्था कर दी है। वहीं यहां पर तीन कोरोना पॉजिटिव एवं तीन स्वस्थ हो चुके रोगियों को भी शिफ्ट कर दिया है। यहां पर आईएलआई, संदिग्ध रोगियों को भी रखा जाएगा। डाक्टर्स एवं नर्सिंगकर्मियों की टीम ने रविवार को विजिट कर व्यवस्थाएं भी देखी है। नए सेंटर पर कोरोना के मरीजों की सैंपलिंग भी होगी। कोविड अस्पताल का इंचार्ज डॉ. आनंद देराश्री को बनाया गया है। बेड सहित डाक्टर्स के चैंबरए आईसीयू एवं वार्ड की सभी व्यवस्थाएं हो चुकी है। पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि नए कोविड सेंटर 100 बेड का रहेगा। यहां पर चार बेड का आईसीयू भी लगाया जाएगा। इसमें दो वेंटीलेटर लगाए जाएंगे। ग्राउंड फ्लोर पररू ग्राउंड फ्लोर पर 30 बेड लगा है। सैपलिंग का कक्ष भी इसी फ्लोर पर रहेगा। फस्ट फ्लोर पर 70 बेड लगाए है। ऐसे रोगियों को रखा जाएगा जिनके सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पर संदिग्ध मरीज हो।
आइसोलेशन वार्ड फिलहाल चालू रहेगा
वर्तमान में जहां पर आईएलआई वार्ड जहां पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाता है। वहां पर फिर से पुरानी व्यवस्था के तहत मेल मेडिकल एवं उसके सामने फिमेल मेडिकल वार्ड शुरू होगा। हालांकि इन वार्ड के भवन को सेनेटाइज कराया जा रहा है ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहे।
किसान भवन होगा स्टेप डाउन सेन्टर
डॉ. वैष्णव ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले रोगियों को रखने के लिए किसान भवन को स्टेप डाउन सेन्टर बनाया गया है। वहीं दो क्वारंटीन सेन्टर भी बनाए है। इनमें आदित्य बिरला गेस्ट हाऊस एवं गांधी नगर सामुदायिक भवन को बनाया गया।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग