
kirodi
चित्तौडग़ढ़।
लोकसभा चुनावों ( lok sabha chunav 2019 ) को लेकर राजस्थान में भी चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। चुनावी प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi Rajasthan Tour ) का प्रदेश के चित्तौडग़ढ़ जिले में प्रस्तावित दौरा है। ऐसे में रविवार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ( Madan Lal Saini ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की प्रस्तावित जनसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने चित्तौडग़ढ़ पहुंचे।
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के लोकसभा चुनावों में चर्चित दौसा सीट ( dausa constituency Candidate ) को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि दौसा लोकसभा सीट से जसकौर मीणा ( Jasakur Meena BJP candidate from Dausa ) के नाम पर मुहर लग चुकी है।
वहीं, पत्रकारों ने दौसा सीट पर किरोड़ीलाल मीणा ( Kirodi Lal Meena ) से चुनाव में नुकसान की आशंका का सवाल पूछा तो प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा भाजपा से राज्यसभा सदस्य है और वे पार्टी को नुकसान नहीं, लाभ ही दिलवाएंगे।
इस दौरान लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( Ex. CM Vasundhara Raje ) के सक्रिय नहीं होने को लेकर एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे इससे सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के प्रवास तय हो चुके है। डेढ़ सौ जगह से कार्यकर्ताओं ने उनका कार्यक्रम मांगा है।
पीएम मोदी की राजस्थान में सभा को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अप्रेल को 11.30 बजे चित्तौडग़ढ़ ( PM Modi Chittorgarh Visit ) पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के प्रबंध के लिए गठित कमेटियों से चर्चा की गई है, ताकि सभा की व्यवस्था ठीक तरह से हो सके। सभा में करीब डेढ लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रस्तावित जनसभा स्थल का जायजा लिया और भूमि पूजन भी किया।
Published on:
14 Apr 2019 05:46 pm

बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
