17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैजिक झाडू गुब्बारा व चिप्स पिचकारी मचाएंगी धूम

होली पर बाजार सज गए है, इनमें रंग, गुलाल व कई तरह की पिचकारियां आई है, जिनमें पंप, कार्टून, गन वाली है

2 min read
Google source verification
Magic sweep balloons Chips water gun chips will rock #khulkarkheloholi, Holi festival, Holi 2018, Holi 2018 Date in india calendar, Holi kab hai 2018, 2018 me holi kab hai, Holi 2018 Special

होली पर चित्तौडग़ढ़ के गोल प्याऊ स्थित एक दुकान पर सजी पिचकारिया

चित्तौडग़ढ़

होली को लेकर बाजार सजकर तैयार हो गए है, गोल प्याऊ, प्रतापनगर और सेंती क्षेत्र में रंग, गुलाल व पिचकारियों दुकानों पर सज गईहै। हर बार की तरह इस बार भी बाजार में कई पिचकारियां आई है, जिनमें पंप, कार्टून, गन वाली ही है।

गोल प्याऊ स्थित एक दुकान संचालित करने वाले सुनील जैन कहते हैं इस बार बाजार में चाइनीज सामान नहीं आया है, इनकी जगह भारतीय पिचकारिया व सामान ही आए है।

इनमें मैजिक झाडू गुब्बारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गुब्बारे को नल के आगे लगाना है, जिसमें करीब 20 गुब्बारे एक साथ भरकर पैक हो जाते है। साथ ही चिप्स पिचकारी भी आई है,

इसमें पिचकारी चिप्स के पैकिट की तरह लग रही है। होली पर दुकानों पर बच्चों को आकृषित करने के लिए कार्टून की पिचकारिया भी आई है। जिनमें छोटा भीम, डोरीमेन, स्पाइडर मैन, बार्बी डॉल,

सभी तरह के कार्टून वाली पिचकारी बनाई हैं। सभी पिचकारियों की कीमत 10 से लेकर 500 रुपये तक के बीच में है।

40 से 200रुपए किलो गुलाल

इधर, बाजार में रंगों व गुलाल भी दुकानो में सज गई है। इनमें नेचूरल कलर व अरारोठ की गुलाल भी शामिल है, जिनके बारे में बता रहे हैकि वह स्कीन को नुकसान नहीं पहुंचाती है। बाजर में उपलब्ध गुलाल की कीमत 40 से 200 रुपए किलो तक है।

टंकी भर जाएगा पांच लीटर पानी

बाजार में टंकी वाली पिचकारी की भी डिमांड है। जिसमें एक से लेकर पांच लीटर तक पानी की क्षमता है। जिसे बच्चे आसानी से अपनी कमर के पीछे लटका सकते हैं।

साथ ही पंप वाली पिचकारिया है, जिनमें पांच से लेकर 20 फीट तक की दूरी तक पानी फेंका जा सकता है।

फसल व परीक्षाओं का समय

होली पर्व की निकटता आ गई है, लेकिन इस बार स्कूली व कॉलेज विद्यार्थियों की परीक्षा, आगामी दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं होने से विद्यार्थियों का रूझान होली खेलने के प्रति बहुत कम है।

दूसरी और प्रतिकूल मौसम की वजह भी होली खेलने के प्रति आकर्षित नहीं कर रही है। किसान इन दिनों अफीम व अन्य फसलों के कार्यों में व्यस्त है। इससे पर्व की रंगत कम नजर आ रही है।

इस बार होली के दो, चार रहते भी सर्दी का असर पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। सुबह, शाम गुलाबी और रातें सर्द बनी हुई है।