चित्तौड़गढ़

चित्तौड़ के लाल को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई, जगह-जगह श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

लेह-लद्दाख में देश पर कुर्बान हुए चित्तौड़गढ़ के लाल लादूलाल को गुरुवार शाम उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। जिले के रूद गांव निवासी लादूलाल सुखवाल सेना की 16 राजपूत रेजिमेंट में नायक पद पर लेह-लद्दाख में तैनात थे।

less than 1 minute read

चित्तौड़गढ़। लेह-लद्दाख में देश पर कुर्बान हुए चित्तौड़गढ़ के लाल लादूलाल को गुरुवार शाम उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। जिले के रूद गांव निवासी लादूलाल सुखवाल सेना की 16 राजपूत रेजिमेंट में नायक पद पर लेह-लद्दाख में तैनात थे। 15 अगस्त को ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया।

इसकी जानकारी सेना के अधिकारी ने बुधवार को सुखवाल के परिजन को दी थी। गुरुवार को दोपहर उनकी पार्थिव देह सेना के वाहन में पैतृक गांव पहुंची। जहां सैकड़ों नम आंखों ने राजकीय सम्मान से उन्हें अंतिम विदाई दी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीलवाड़ा की ओर से जारी पत्र में उनकी मृत्यु का कारण फेटल कैजुअल्टी बताया गया। इससे पहले कपासन सहित विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

अन्त्येष्टि में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित राशमी उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा, पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक आदि श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। लादूलाल करीब तीन माह पहले ही घर आए थे। तब उन्होंने चित्तौडग़ढ़ में एक मकान भी खरीदा, जिसमें उनकी पत्नी सुरभि व तीन साल का बेटा रहते हैं।

Published on:
17 Aug 2023 07:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर