10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज तूफान से गिरे 150 से अधिक विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर

चित्तौडग़ढ़. निकटवर्ती बस्सी क्षेत्र में मंगलवार रात को आये तूफान के कारण चली तेज हवा से विद्युत ग्रिड आवलहेड़ा, दुगार, नगरी सहित चार विद्युत ग्रिड में सौ से अधिक विद्याुत पोल एवं ट्रांसफार्मर गिर गए। जिससे आसपास के कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई और ग्रामीणों को घंटों बिना बिजली के रहना पड़ा

2 min read
Google source verification
तेज तूफान से गिरे 150 से अधिक विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर

तेज तूफान से गिरे 150 से अधिक विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर

चित्तौडग़ढ़. निकटवर्ती बस्सी क्षेत्र में मंगलवार रात को आये तूफान के कारण चली तेज हवा से विद्युत ग्रिड आवलहेड़ा, दुगार, नगरी सहित चार विद्युत ग्रिड में सौ से अधिक विद्याुत पोल एवं ट्रांसफार्मर गिर गए। जिससे आसपास के कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई और ग्रामीणों को घंटों बिना बिजली के रहना पड़ा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियांता आर.के सिंह ने बताया कि बस्सी उपखण्ड के आवलहेड़ा, दुगार, नगरी आदि ग्रिड स्टेशनों में मंगलवार रात को आए तूफन एवं तेज हवाओं के कारण अचानक वहां लगे विद्याुत पोल एवं टांसफार्मर गिर गए और जल गए। जिससे इन ग्रिड से जुडे गांवों की बिजली बंद हो गई। जो रातभर बंद रही। इसके बाद विद्युत निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इन्हें ठीक करने का कार्य शुरू किया। इस दौरान कई गांवों के लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी तो कई जगह तो बुधवार शाम तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इस कारण उन्हें गर्मी में परेशान होना पड़ा।

भूपालसागर क्षेत्र में भी गिरे ५० पोल
वहीं आंधी तूफान के कारण भूपालसागर के जाशमा क्षेत्र में करीब पचास से अधिक विद्युत पोल गिर गए। जिससे कुछ गांवों में अंधेरा पसर गया और लोगों को गर्मी में परेशन होना पड़ा।

नुकसान का आंकलन नहीं
निगम की माने तो आंधी तूफन के कारण विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर गिरने से कितना नुकसा हुआ हे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। निगम के अधिकारी यह जांच रहे है कि गिरने के बा कितने पोल ठीक है और कितने ट्रांसफार्मर पुन: काम में लिए जा सकेंगे।
इनका कहना है....
बस्सी उदपखड के चार गिड में १०० से अधिक विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर गिरे है। जिससे कई गांवों में बिजली गुल हो गई। हमारा सुधार का काम जारी है। पहले घरेलु बिजली शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है। नुकसान का आंकलन अभी नहीं हुआ है।
आर.के सिंह, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम चित्तौडग़ढ़


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग