चित्तौड़गढ़

पहली में नेगटिव, दूसरी में आ गई पॉजिटिव

चित्तौडग़ढ़ जिले में एक महिला मिली कोरोना संक्रमित चित्तौडग़ढ़. जिले के पहुंना में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पहली रिपोर्ट में यह नेगेटिव पाई गई थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला गत दिनों कोरोना संक्रमण से हुई मेल नर्स के कान्टेक्ट हिस्ट्री में आई। उसके बाद से ही लगातार जांच की जा रही है। मेल नर्स की कांंटेक्ट हिस्ट्री के पूर्व में ७२ लोागों के सैम्पल लिए गए थे। जिसमें उसकी पत्नी एवं पुत्र, पुत्री पॉजिटिव पाए गए थे। शेष रहे सभी की दूसरी जांच की गई। जिसमें यह महिला

2 min read
पहली में नेगटिव, दूसरी में आ गई पॉजिटिव

चित्तौडग़ढ़. जिले के पहुंना में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पहली रिपोर्ट में यह नेगेटिव पाई गई थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला गत दिनों कोरोना संक्रमण से हुई मेल नर्स के कान्टेक्ट हिस्ट्री में आई। उसके बाद से ही लगातार जांच की जा रही है। मेल नर्स की कांंटेक्ट हिस्ट्री के पूर्व में ७२ लोागों के सैम्पल लिए गए थे। जिसमें उसकी पत्नी एवं पुत्र, पुत्री पॉजिटिव पाए गए थे। शेष रहे सभी की दूसरी जांच की गई। जिसमें यह महिला पॉजिटिव पाई गई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 203 हो गया है।
सतर्कता के कारण जवासिया में नहीं लगा कफ्र्यू
जिले के गंगरार उपखण्ड के जवासिया गांव का रहने वाला एक प्रवासी कोरोना संक्रमित मिला लेकिन प्रशासन की सतर्कता के चलते वहां पर कफ्र्यू नहीं लगाना पड़ा। हरियाणा के गुडगांव से गत मंगलवार जवासिया निवासी एक प्रवासी युवक यहां पहुंचा। जिसकी चित्तौडग़ढ़ मुख्यालय पर ही जांच करवा कर आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। जो गत बुधवार को पॉजिटिव पाया गया। उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार मीना ने बताया कि सतर्कता के कारण वह अपने गांव पहुचने से पहले ही जांच केन्द्र पहुंच गया और उसका गांव या आसपास के क्षेत्र में किसी से सम्पर्क नहीं हो पाया। जिससे उसके पॉजिटिव आने के बाद भी गांव में कफ्र्यू नहीं लगाना पड़ा।
पहुंना कस्बे में 73 की जांच, एक पॉजिटिव
पहुंना. पहुंना कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को मेलनर्स के सम्पर्क में आये73 लोगों की दूसरी सेम्पलिंग की गई। इनमें से 72 सेम्पलिंग पहुंना से ली गई एवं एक सेम्पल चित्तौडग़ढ़ में लिया गया। इनमें से एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है। महिला की प्रथम रिपोर्ट नेगेटिव थी एवं दूसरी पॉजिटिवबाई है। पुलिस ने गुरूवार रात्री को पहुंना मे अलाउंसमेंट कराया कि मेलनर्स के संपर्क मे जो भी आये हो घरों में रहने की अपील की। प्रशासन के नियमो की पालना कर प्रशासन का सहयोग करंे। पहुंना में प्रवासी से लेकर आज तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या ७ तक पहुंच गई है। जिसमे एक मेलनर्स की मौत हो गई। पहुंना में एक ओर पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कम्प मच गई। जो महिला पॉजिटिव निकली वो भी इसी मोहल्ले की महिला थी। पोजिटिव मिली महिला को एम्बुलेंस से कोविड सेन्टर पर ले जाया गया। पहुंना मे महिला के पोजिटिवपाये जाने के बाद महिला से सम्पर्क में रहे परिवार के 12 सदस्य शुक्रवार को जांच के लिए भीलवाडा के सहाडा सामुदायिक केन्द्र पर भेज सैम्पल लिए गए।

Published on:
19 Jun 2020 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर