
चित्तौड़गढ़. एक समय था, जब व्यापार से संबंधित खातों की जानकारी बहियों में ही लिखी जाती थीं। दीपावली पर इनकी पूजा आज भी होती है। हर साल व्यापारी इनको खरीदते हैं, पूजा करते हैं लेकिन, इनका उपयोग अब कम ही करते है। वजह यह है कि अब इनकी जगह कप्यूटर अकाउंटिंग ने ले ली है। पिछले कुछ सालों के रुझान देखें, तो युवाओं दिलचस्पी इनमें लगातार बढ़ी है। युवाओं में इसकी डिमांड को देखते हुए कप्यूटर अकाउंटिंग से जुड़े नए-नए कोर्स भी चलन में आ गए हैं। बाजार में नए-नए तरह के सॉटवेयर उपलब्ध हो रहे हैं। अकाउंटिंग से जुड़ी नई-नई तकनीकों से युवाओं को रूबरू करवाया जा रहा है। अब तो स्कूलों में भी इससे संबंधित कोर्स को प्रैक्टिकल के रूप में जोड़ा जा रहा है। इससे दसवीं कक्षा के बाद कॉमर्स लेने वाले विद्यार्थियों को काफी फायदा मिला है। साथ ही भविष्य में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
सीए ब्रांच चित्तौडग़ढ़ के अध्यक्ष नितेश सेठिया बताते हैं कि पहले बहियों का उपयोग बहुतायत में होता था। उस समय छोटी-मोती गलती को सुधारने में पूरी रात लग जाती थी। खाते में कोई गलत एंट्री हो जाती, तो सुधार करने में भी कटिंग करनी पड़ती थी।
बहियों में आग लगने, सीलन, चोरी का भी खतरा रहता था। लेकिन अब नए-नए अकाउंटिंग सॉटवेयर आने से सारे काम आसान हो गए। अब तो इन हाइटेक सॉटवेयर की वजह से कैल्कुलेशन, पोस्टिंग, एनालिसिस सहित कई काम एक क्लिक में ही हो रहे हैं। खास बात यह है कि व्यापार के हिसाब से इनको मॉडिफाई भी करवा सकते है। सबसे अच्छी बात यह है कि शहर में भी अब ऐसे हाइटेक अकाउंटिंग सॉटवेयर का उपयोग होना शुरू हो गया है।
कप्यूटर अकाउंटिंग से व्यापार में बड़ी संया में लेन-देन का हिसाब रखना संभव है।
कप्यूटर अकाउंटिंग अपनी सटीकता और गति के कारण बहुत जल्द कोई भी वित्तीय रिपोर्ट प्रदान कर सकता है।
कागजी कार्रवाई कम मात्रा में होती है।
लंबी अवधि के लिए अकाउंटिंग को ऑनलाइन (क्लाउड सुविधा) संग्रहीत किया जा सकता है।
एडवांस कोर्स करके अकाउंटिंग का करियर शुरू किया जा सकता है। आजकल अधिकतर कार्यालयों में अकाउंटिंग का काम एडवांस्ड कप्यूटर सॉटवेयर के माध्यम से होता है। कप्यूटर अकाउंटिंग एक आईटी आधारित कोर्स है। जानकारों की मानें, तो 6 से 10 महीने का कोर्स करके अकाउंटिंग का काम किया जा सकता है। कप्यूटर अकाउंटिंग में बिजनेस अकाउंटिंग, बिजनेस कयूनिकेशन, एडवांस एकाउंट्स, एडवांस एमएस एक्सेल कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा टैली के भी अलग-अलग सॉटवेयर में कोर्स करवाया जा रहा है।
Updated on:
23 May 2024 11:23 am
Published on:
23 May 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
