चित्तौडग़ढ़. जिले के निम्बाहेड़ा में शनिवार शाम 5 बजे झमाझम बारिश के दौर शुरू हुआ, करीब 40 मिनट लगातार बारिश से मुख्य मार्गों, विभिन्न कॉलोनियों, एवं दशहरा मैदान से पुलिया तक की सड़कों पर पानी बह निकला। बस स्टैण्ड पर टंकी के पास व केन्द्र सहकारी बेंक के आसपास मैदान पर पानी जमा हो गया। सुबह से शाम 5 बजे तक रूक-रूक कर बूंदाबांदी होती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई।
चित्तौडग़ढ़. जिले के निम्बाहेड़ा में शनिवार शाम 5 बजे झमाझम बारिश के दौर शुरू हुआ, करीब 40 मिनट लगातार बारिश से मुख्य मार्गों, विभिन्न कॉलोनियों, एवं दशहरा मैदान से पुलिया तक की सड़कों पर पानी बह निकला। बस स्टैण्ड पर टंकी के पास व केन्द्र सहकारी बेंक के आसपास मैदान पर पानी जमा हो गया। सुबह से शाम 5 बजे तक रूक-रूक कर बूंदाबांदी होती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई। वहीं भदेसर क्षेत्र में निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क मार्ग पर पानी निकासी को लेकर हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा।
भदेसर. निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क मार्ग पर पानी निकासी को लेकर हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा। भादसोड़ा कस्बे के बस स्टैण्ड से केसरखेडी व सुथारियाखेडा जाने वाले सडक मार्ग को तोड़ देने के बाद हुए आवागमन अवरूद्ध को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, सिक्सलेन मार्ग को ूबंद कर दिया। बाद में भादसोडा थाना प्रभारी भवानीशंकर जांगिड़ ने पहुंच कर लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। बानसेन पीपलवास मार्ग पर भी पानी की निकासी नहीं होने से खेतों व आबादी क्षेत्र में पानी भर गया।
शनिवार सुबह भादसोडा के बस स्टैण्ड से सुथारियाखेडा व केसरखेडी जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहे। ग्रामीणों व भादसोडा के किसानों ने सडक मार्ग अवरूद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकासी के लिए इस सडक मार्ग को तोड़ दिया। यहां पर वाहनों के लिए गिट्टी डाल दिए जाने के कारण वाहन फंस गए। सूचना मिलते ही भादसोडा थाना प्रभारी भवानीशंकर जांगिड पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे व जाम खुलवाकर तथा वाहनों का संचालन सुचारू कराया। बानसेन-पीपलवास सड़क मार्ग के किनारे खाई नहीं खोदे जाने के कारण खेतो में पानी भर गया, खेत पर बनी बस्तियों में भी पानी पहुंच गया। सूचना देने के बावजूद पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है।