
Sawan 2024 : सावन में इस बार दुलर्भ संयोग बनेगा। करीब 72 साल बाद सावन की शुरुआत और समाप्ति सोमवार से होगी। सावन माह में इस बार पांच सोमवार होंगे। इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। इस दिन सुबह से शाम तक प्रीति योग रहेगा। सावन माह का समापन 19 अगस्त को होगा। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि सावन की शुरुआत और समापन सोमवार से होना दुलर्भ संयोग है।
इस बार सावन माह 29 दिनों का होगा। इनमें पांच सोमवार का योग बनेगा। पहला सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29, तीसरा पांच अगस्त, चौथा 12 और पांचवां व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को पड़ेगा।
बीते साल सावन में आठ सोमवार पड़े थे। ऐसा अधिक मास होने से हुआ था। चातुर्मास भी चार की जगह पांच माह का हुआ था।
सावन में अमूमन तीन मंगलवार पड़ते हैं। इस दिन मंगला गौरी का व्रत होता है। इस बार मंगला गौरी व्रत चार होंगे। पहला व्रत 23 जुलाई, दूसरा 30 जुलाई, तीसरा छह अगस्त व चौथा 13 अगस्त को होगा।
Published on:
26 Jun 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
