बिना उद्घाटन करे ही लौट गए विधायक
दरअसल, रावतभाटा शहर के मानव मंदिर मैदान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन विधायक सुरेश धाकड़ को कई लापरवाही देखने को मिली। इसके बाद विधायक बिना उद्घाटन करे ही लौट गए। विधायक सुरेश धाकड़ ने बताया कि, “टूर्नामेंट में सीबीईओ राजबीरी देवी और प्रिंसिपल गिरीश तिवारी द्वारा घोर लापरवाही तथा अव्यवस्थाएं बरती गईं। बाहर से आईं टीम के लिए भोजन की तक व्यवस्था नही थी। इस लापरवाही के चलते एसडीएम महेश गगोरिया को संबंधित अधिकारियों को एपीओ करने के निर्देश दिए गए।”
व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं थी- CBO
एपीओ करने के निर्देश के बाद CBO राजबीरी देवी ने बताया कि व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं थी। बल्कि व्यवस्थाओं से पहले ही विधायक मौके पर पहुंच गए और कहने लगे कि बगैर व्यवस्थाओें के मैच कैसे शुरू हो गए। इसी बात को लेकर विधायक नाराज हो गए। वहीं, प्रिंसिपल गिरीश तिवारी ने बताया कि विधायक के उद्घाटन से पहले मैच शुरू होने पर विधायक ने नाराज की जताई।