scriptRajasthan: खेल प्रतियोगिता में लापरवाही बरतने पर गुस्साए विधायक, प्रिंसिपल और CBO को मिली ये सजा | Rajasthan MLA Suresh Dhakad angry over negligence in football competition in Chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Rajasthan: खेल प्रतियोगिता में लापरवाही बरतने पर गुस्साए विधायक, प्रिंसिपल और CBO को मिली ये सजा

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में ज़िला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में लापरवाही बरतने पर नाराज विधायक सुरेश धाकड़ ने मौके पर ही स्कूल प्रिंसिपल और CBO को एपीओ करने की बात कही।

चित्तौड़गढ़Sep 10, 2024 / 09:40 am

Lokendra Sainger

Rajasthan: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। जिले के रावतभाटा में ज़िला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में लापरवाही बरतने पर नाराज विधायक सुरेश धाकड़ (MLA Suresh Dhakad) ने मौके पर ही स्कूल प्रिंसिपल और CBO को एपीओ करने के निर्देश दिए। वहीं, एसडीएम को संबंधित अधिकारियों को उपखंड मुख्यालय से रिलीव कर एपीओ की अनुशंसा करने की बात कही।

बिना उद्घाटन करे ही लौट गए विधायक

दरअसल, रावतभाटा शहर के मानव मंदिर मैदान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन विधायक सुरेश धाकड़ को कई लापरवाही देखने को मिली। इसके बाद विधायक बिना उद्घाटन करे ही लौट गए।
यह भी पढ़ें

दक्षिण कोरिया के व्यापारियों ने CM भजनलाल से किया बड़ा वादा, सड़कों का जाल बिछाने की हुई पेशकश

विधायक सुरेश धाकड़ ने बताया कि, “टूर्नामेंट में सीबीईओ राजबीरी देवी और प्रिंसिपल गिरीश तिवारी द्वारा घोर लापरवाही तथा अव्यवस्थाएं बरती गईं। बाहर से आईं टीम के लिए भोजन की तक व्यवस्था नही थी। इस लापरवाही के चलते एसडीएम महेश गगोरिया को संबंधित अधिकारियों को एपीओ करने के निर्देश दिए गए।”

व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं थी- CBO

एपीओ करने के निर्देश के बाद CBO राजबीरी देवी ने बताया कि व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं थी। बल्कि व्यवस्थाओं से पहले ही विधायक मौके पर पहुंच गए और कहने लगे कि बगैर व्यवस्थाओें के मैच कैसे शुरू हो गए। इसी बात को लेकर विधायक नाराज हो गए। वहीं, प्रिंसिपल गिरीश तिवारी ने बताया कि विधायक के उद्घाटन से पहले मैच शुरू होने पर विधायक ने नाराज की जताई।

Hindi News / Chittorgarh / Rajasthan: खेल प्रतियोगिता में लापरवाही बरतने पर गुस्साए विधायक, प्रिंसिपल और CBO को मिली ये सजा

ट्रेंडिंग वीडियो