24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : नेसल ड्रॉप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी का बढ़ जाता है खतरा, जानें

नाक बंद रहना एक सामान्य समस्या है, जो जीवन में लगभग हर व्यक्ति को होती है। इस पर कई बार चिकित्सक नेसल ड्रॉप का उपयोग 7 से 10 दिन तक करने की सलाह देते हैं लेकिन, बिना विशेषज्ञ की सलाह के इसका उपयोग लबे समय तक करने पर नाक पर विपरीत असर होता है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Samachar : चित्तौडग़ढ़. नेसल ड्रॉप, जिसे बंद नाक खोलने के लिए नाक में डाला जाता है। लोग यह ड्रॉप नाक बंद होने पर मरीज बिना चिकित्सक की सलाह पर ही खरीद लेते हैं। उसे नाक में डालते हैं। इससे नाक खुलने के बजाय बंद हो जाती है। उनमे राइनाइटिस का खतरा बढ़ जाता है। बिना चिकित्सक की सलाह के नेसल स्प्रे या ड्रॉप का उपयोग करने से नाक बंद होने व राइनाइटिस के हर माह सांवलियाजी अस्पताल में करीब बीस-पच्चीस मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। नाक बंद रहना एक सामान्य समस्या है, जो जीवन में लगभग हर व्यक्ति को होती है। इस पर कई बार चिकित्सक नेसल ड्रॉप का उपयोग 7 से 10 दिन तक करने की सलाह देते हैं लेकिन, बिना विशेषज्ञ की सलाह के इसका उपयोग लबे समय तक करने पर नाक पर विपरीत असर होता है। ड्रॉप के साइड इफेक्ट आने लगते हैं। जिसे राइनाइटिस मेडिका मेंटोस कहते हैं।

यह असर करती है दवा
इस दवा में ऑक्सीमीट जोलिन या जाइलो मेटाजोल होते हैं। इसका उपयोग करने पर नाक के अंदर के टिश्यूज की सूजन कम हो जाती है और नाक तुरंत खुल जाती है। लेकिन, लंबे समय तक इसके उपयोग से इन टिश्यूज का लचीलापन कम हो जाता है। रक्त संचार में असामान्यता व नाक के अंदर स्थित टर्बिनेट यानी मांस का आकार बढऩे लगता है, जिससे नाक में रुकावट आती है। नाक अक्सर बंद रहने लगती है। नाक में मांस बढ़ जाता है।

चिकित्सक की सलाह के बिना नहीं डालें
कई मरीज अपने स्तर पर ही नेसल ड्रॉप का अत्यधिक इस्तेमाल करते हैं। जिससे राइनाइटिस का खतरा बढ़ जाता है। हर माह अस्पताल में ऐसे लगभग 20 से 25 मरीज नाक, कान व गला विभाग में आते हैं। ड्रॉप डालने के बाद नाक बंद रहने की समस्या और बढ़ जाती है। डॉ. मीठालाल मीना, विभागाध्यक्ष, ईएनटी विभाग, श्रीसांवलियाजी अस्पताल चित्तौडग़ढ़

अधिक उपयोग से यह नुकसान
नेसल ड्रॉप पर मरीज की निर्भरता बढ़ जाती है। दवा के प्रभाव का असर कम रह जाता है। इस कारण बार-बार नाक में ड्रॉप डालने की इच्छा होती है। नाक से पानी नहीं आता व छींक भी नहीं आती है। नाक बंद रहती है। ऐसा होने पर ड्रॉप को तुरंत बंद कर देना चाहिए।