13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इबादत एवं बरकत का माह-ए-रमजान आज से

Ramzan 2024 : इबादत एवं बरकतों का माह-ए- रमजान सोमवार को चांद दिखाई देने के साथ शुरू हो चुका है। मुस्लिम समाज के लोगों ने चांद दिखाई देने पर एक - दूसरे को गले मिलकर रमजान की मुबारकबाद दी।

2 min read
Google source verification
ramzan_2024.jpg

Chittorgarh News : इबादत एवं बरकतों का माह-ए- रमजान सोमवार को चांद दिखाई देने के साथ शुरू हुआ। मुस्लिम समाज के लोगों ने चांद दिखाई देने पर एक दूसरे को गले मिलकर रमजान की मुबारकबाद दी। रमजान का महीना इबादत व बरकत के नाम से जाना जाता है, सभी महीनों में सबसे अव्वल एवं विशेष महीना माहे रमजान में मुस्लिम समाज के लोग 30 दिन तक रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। 30 वे रोजे की समाप्ति पर ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम खुशी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जैसे ही चांद दिखा लोगों के चेहरों पर खुशी एवं तरावीह की नमाज के लिए तैयारियां करने लगे। इस महीने में पांच नमाज के अलावा विशेष नमाज तरावीह की होती है। मुस्लिम समाज के लोग इस पूरे महीने में रोजे रखने के साथ-साथ तरावीह की विशेष नमाज पढ़ते हैं। शहर काजी अब्दुल मुस्तफा ने इस माह-ए-रमजान मुबारक के बारे में कहा कि पूरा महीना खुदा की इबादत करें। बुराइयों से बचकर रहें। रोजे जरूर रखें, नेक राह पर चलें। मुफ्ती उस्मान अशरफी ने कहा कि 1 महीने की इबादत 11 महीने के बराबर होती है। गरीब, यतीमों की मदद करें। माहे रमजान शुरू होने पर कपासन दरगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद यासीन अशरफी, प्रवक्ता अब्बास अशरफी, सावा अंजुमन कमेटी सदर मोहम्मद सईद खान, तमन्ना-ए-तालीम सोसाइटी चेयरमैन मोहम्मद जुनैद खान, साया पर्यावरण क्लब संरक्षक मोहम्मद रशीद शेख, आरएनटी ग्रुप ऑफ कॉलेज चेयरमैन वसीम खान, काजी चलफीर शाह दरगाह चेयरमैन सैय्यद दौलत अली ने मुबारक बाद पेश की।

रमजान महीना शुरू होने के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों की दिनचर्या बदल जाती है, तरावीह की विशेष नमाज के साथ पांचों वक्त की नमाज पढ़ते हैं। सुबह सेहरी के लिए मुस्लिम समाज के लोग तीन बजे जागते हैं।

चांद दिखाई पर पूर्व अंजुमन सदर अब्दुल गनी शेख, ख्वाजा महमूद शाह दरगाह के सज्जादानशीन आजाद शाह चिश्ती, सैलानी इंडिया के आरिफ अफरीदी, पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खान पठान, वाहिद अशरफी, देशवाली विकास परिषद जिला अध्यक्ष अबुल हसनैन खान, सैयद मंसूर अली, भाजपा अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी, कपासन नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन सचिव मोहम्मद वसीम शेख ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के कांग्रेस कैंडिडेट की लिस्ट आज, चित्तौड़ से आंजना के नाम पर लग सकती है मुहर!


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग