चित्तौड़गढ़

नाथद्वारा एवं जालौर के लिए रोडवेज बसें शुरू

चित्तौडग़ढ़. राजस्थान रोडवेज सरकार के निर्देश पर सोमवार से 10 नई बसों का संचालन शुरू किया है। ये बसें कुल 22 फेरे करेंगे। इसमें नाथद्वारा एवं जालौर के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया गया है। इसके संचालन से विभिन्न मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा में आसानी होगी।

2 min read
नाथद्वारा एवं जालौर के लिए रोडवेज बसें शुरू

अन्य जगह भी प्रारंभ हुआ संचालन
चित्तौडग़ढ़. राजस्थान रोडवेज सरकार के निर्देश पर सोमवार से 10 नई बसों का संचालन शुरू किया है। ये बसें कुल 22 फेरे करेंगे। इसमें नाथद्वारा एवं जालौर के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया गया है। इसके संचालन से विभिन्न मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा में आसानी होगी। चित्तौडग़ढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक प्रदीप जीनगर ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर राजस्थान रोडवेज चित्तौडग़ढ़ आगार के केन्द्रीय बस स्टेण्ड से इन बसों को संचालित किया गया है। इसके तहत चित्तौडग़ढ़ से अजमेर सुबह 9.30 बजे शुरू होगी जो अजमेर से शाम चार बजे वापस रवाना होगी। वहीं चित्तौडग़ढ़ से जयपुर वाया बेगूं सुबह 8 बजे रवाना होगी जो जयपुर से दूसरे दिन सुबह ९ बजे रवाना होगी। इसी प्रकार चित्तौडग़ढ़ से जालौर सुबह ८.३० बजे एवं जालौर से चित्तौडग़ढ़ सुबह 8.30० बजे रवाना होगी। चित्तौडग़ढ़ से उदयपुर वाया मावली शाम साढ़े चार बजे उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ सुबह 7.30 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार चित्तौडग़ढ़ से कोटा सुबह 7 बजे एवं कोटा से चित्तौडग़ढ़ दोपहर 1 बजे रवाना होगी। चित्तौडग़ढ़ सं जयपुर वाया श्रीनगर दोपहर 2 बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे जयपुर से चित्तौडग़ढ़ के लिए रवाना होगी। चित्तौडग़ढ़ से उदयपुर वाया मंगलवाड़ सुबह सात बजे, उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ वाया मावली 10.15 बजे , चित्तौडग़ढ़ से नाथद्वारा सुबह 11.30 बजे, नाथद्वारा से चित्तौडग़ढ़ दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी। चित्तौडग़ढ़ से बान्सी शाम 5 बजे एवं बांसी से चित्तौडग़ढ़ सुबह 6.30 बजे रवाना होगी। चित्तौडग़ढ़ से निम्बाहेड़ा शाम सवा पांच बजे एवं निम्बाहेड़ा से उदयपुर सुबह ७ बजे, उदयुपर से निम्बाहेड़ा दोपहर १२.१५ बजे एवं निम्बाहेड़ा से चित्तौडग़ढ़ दोपहर 3 बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि यदि इन मार्गों की ऑनलाइन बुकिंग की करनी है, तो राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर बुकिंग करवायी जा सकती है। रजिस्टर्ड यूजर्स द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 5 प्रतिशत केश बेक का ऑफर भी दिया जा रहा है। यदि आनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं है, तो बुकिंग काउन्टर से अथवा परिचालक की मशीन से टिकट जारी करायी जा सकती है।

Published on:
22 Jun 2020 08:47 am
Also Read
View All

अगली खबर