चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में सांवरा सेठ के भंडार की गणना शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन की गणना में छह करोड़ 11 लाख रुपए की गिनती की गई। रविवार को हरियाली अमावस्या होने के कारण गणना का अगला चरण 6 अगस्त को होगा। मंदिर में आने वाले चढ़ावे की गिनती करीब पांच-छह दौर में की जाती है। इसके साथ ही मंदिर में मिलने वाले सोना-चांदी की भी गणना की जाती है। बता दें, मंदिर में हर माह करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है। गत माह रेकॉर्ड 19 करोड़ रुपए से अधिक की गणना की गई थी। साथ ही आधा किलो से अधिक सोना तथा करीब 90 किलोग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई थी।