प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दशी के अवसर पर खोले गए भंडार से 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि प्रथम चरण की गणना में प्राप्त हुई है। इसके अलावा अनगढ़ बावजी भादसोड़ा सांवलियाजी के भंडार के नोटों की भी गणना की गई है।
चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दशी के अवसर पर खोले गए भंडार से 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि प्रथम चरण की गणना में प्राप्त हुई है। इसके अलावा अनगढ़ बावजी भादसोड़ा सांवलियाजी के भंडार के नोटों की भी गणना की गई है। जानकारी के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर बुधवार को खोले गए भंडार से प्रथम गणना में 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि निकाली है। शेष गणना आगामी दिनों में तीन-चार चरणों में की जाएगी।
नोटों की गणना के अवसर पर मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य अशोक शर्मा ममतेश शर्मा, संजय मंडोवरा, श्रीलाल पाटीदार, भेरूलाल सोनी, नायब तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, कालूलाल तेली, लहरीलाल गाडरी, महावीर सिंह, राम सिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं, अमावस्या का मुख्य मेला गुरुवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर पारंपरिक श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में रामदेवरा जाने वाले यात्री भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।