16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोग ने की आगजनी; कई थानों की पुलिस तैनात

Temple Vandalized in Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद मंगलवार को इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।

2 min read
Google source verification
Shiva temple in Chittorgarh vandalized

शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद इकठ्ठे लोग, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Temple Vandalized in Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ और शिवलिंग को खंडित करने की घटना के बाद मंगलवार को इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने आगजनी की और करीब पांच घंटे तक उदयपुर रोड जाम रखा। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 5 थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया।

बता दें, घटना डूंगला थाना क्षेत्र के भानाखेड़ी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर की है। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की। मंदिर के पिलर गिराए गए और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

लोगों ने उदयपुर रोड जाम किया

मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो आक्रोश फैल गया। सैकड़ों लोग डूंगला बस स्टैंड पर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सुबह 9:30 बजे गुस्साए लोगों ने उदयपुर रोड जाम कर दिया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाए और 3 ठेलों को आग के हवाले कर दिया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल मीणा, मंगलवाड़ थानाधिकारी भगवानलाल, बड़ी सादड़ी डिप्टी एसपी देशराज कुलदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भी हालात का जायजा लिया और लोगों को शांत करने की कोशिश की।

मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल पर इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी देशराज कुलदीप ने बताया कि सुबह 6:30 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, प्रदर्शनकारियों और सामाजिक संगठनों ने कहा कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। करीब पांच घंटे की समझाइश के बाद दोपहर 1:30 बजे लोगों ने सड़क जाम हटाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात रखा गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।