चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ की सदर थाना पुलिस ने पिकअप में पशु आहार की आड में तस्करी के जरिए ले जाई जा रही 11 लाख की शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह सौदा के निर्देश पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह, हेड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, सिपाही हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, सुरेन्द्रपाल, भजनलाल व मुकेश हाईवे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर एक पिकअप को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें शराब के तीन सौ कर्टन भरे हुए मिले। पुलिस ने मय शराब पिकअप जब्त कर आरोपी बारां जिले के मांगरोल निवासी व हाल दादाबाड़ी कोटा में रह रहे तेजकरण पुत्र रामकल्याण पारेता व उसके साथी बारां के किशनगंज थानान्तर्गत रामगढ निवासी महावीर धानुक पुत्र श्यामलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।