15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान सरकार की इस योजना पर कुंडली मारकर बैठा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग…पढ़े पूरी खबर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को मिलने वाली पेंशन यूडीआईडी कार्ड के बिना अटकी हुई है। इसके बावजूद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्ड बनाने में देरी कर रहा है।

चित्तौडगढ़़. सरकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के लिए बनने वाले यूडीआईडी कार्ड पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कुंडली मारकर बैठा है। विभाग की लचर कार्य प्रणाली के कारण जिले के 4736 दिव्यांगजनों के कार्ड विभाग स्तर पर अटके हुए हैं। इसके मिलने पर ही उन्हें पेंशन और अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। सरकार की ओर दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए यूडीआईडी (यूनिक डिसेबिलिटी आईडी) कार्ड आवश्यक है। इससे वह देश के किसी भी कोने में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने पिछले साल ही यूडीआईडी कार्ड को अनिवार्य किया है। सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को प्रतिमाह पेंशन उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए प्रतिवर्ष वैरीफिकेशन किया जाता है। ऐसे में दिव्यांगजनों को इसका लाभ लेने के लिए यूडीआईडी कार्ड आवश्यक है, लेकिन स्थिति यह है कि जिले के 4736 दिव्यांगजनों के कार्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्तर पर कई माह से लम्बित चल रहे हैं। इसके कारण दिव्यांगजन कभी विभाग के पास तो कभी सीएमएचओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कहीं भी उन्हें सही जवाब नहीं मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से दिव्यंागजनों को प्रतिमाह 1250 रुपए पेंशन उपलब्ध कराई जाती है।

यह है प्रक्रिया

दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड के लिए ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होता है। यह आवेदन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पास जाता है। आवेदन के साथ अपलोड प्रमाण पत्र की जांच करने के पश्चात दिव्यांग जन को जांच के लिए बुलाया जाता है। सीएमएचओ उसे परीक्षण के लिए मेडिकल ऑफिसर के पास भेजता है। जांच के बाद मेडिकल बोर्ड से फिर से जांच कराई जाती है। जांच रिपोर्ट सीएमएचओ के पास जाती है। वहां पर संतुष्ठ होने पर सीएमएचओ यूडीआईडी कार्ड जारी करते हैं। यही प्रक्रिया नए आवेदनों की भी है। जानकारों की मानें तो सीएमएचओ स्तर पर, मेडिकल ऑफिसर स्तर और मेडिकल बोर्ड स्तर पर आवेदन लम्बित चल रहे हैं।

फैक्ट फाइल

  • 7656 स्वावलंबन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन
  • 4736 आवेदन सीएमएचओ स्तर पर लम्बित
  • 5503 दिव्यांगों का नहीं हो रहा वैरीफिकेशन

यह अटक रहे काम

  • दिव्यांगजनों को नहीं मिल रही पेंशन
  • अंग उपकरण आदि वितरण में परेशानी
  • नए दिव्यांगजन भी नहीं जुड़ पा रहे

कार्ड के लिए सीएमएचओ को किया निवेदन

दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड नहीं होने के कारण वैरीफिकेशन नहीं हो पा रहा है। इससे उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। कार्ड जारी करने के लिए सीएमएचओ को निवेदन किया है। जल्द ही शेष कार्ड जारी होने की उम्मीद है।

  • जितेन्द्र कुमार गढ़वाल, उपनिदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग

ब्लॉक स्तर पर लगा रहे कैंप, जल्द होंगे पूरे

यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन के अनुसार ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं। एक हजार आवदेनों को तो आगामी एक सप्ताह में निस्तारण कर दिया जाएगा। शेष कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। प्रतिदिन 50-60 नए आवेदन आ रहे हैं। इसके कारण संख्या बढ़ रही है।

  • डॉ. ताराचंद गुप्ता, सीएमएचओ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजसमंद

यह भी पढ़े…राजस्थान की यह नगर परिषद बारिश में कराएगी यह काम…पढ़े पूरी खबर