8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम विकास अधिकारी का 42 सौ रुपए में डोल गया इमान

भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडग़ढ़ ने नारेला ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को 4200 रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह राशि उसने ठेकेदार से कार्य पूर्णता पत्र पर हस्ताक्षर करने के बदले ली।

less than 1 minute read
Google source verification
ग्राम विकास अधिकारी का 42 सौ रुपए में डोल गया इमान

ग्राम विकास अधिकारी का 42 सौ रुपए में डोल गया इमान

चित्तौडग़ढ़
भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडग़ढ़ ने नारेला ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को 4200 रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह राशि उसने ठेकेदार से कार्य पूर्णता पत्र पर हस्ताक्षर करने के बदले ली।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि परिवादी काठोडिय़ा निवासी देवीलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर ने ब्यूरो कार्यालय में पेश होकर शिकायत की कि परिवादी की फर्म बालाजी कंस्ट्रक्शन की ओर से नारेला के तेजाजी चौक मेें खुला बरामदे का निर्माण किया गया। इस निर्माण कार्य की राशि का भुगतान करने के लिए ग्राम पंचायत नारेला के ग्राम विकास अधिकारी हर्ष नगर चामटीखेड़ा रोड़ निवासी संदीप सिपाणी पुत्र सुरेन्द्र कुमार सिपाणी ने पांच प्रतिशत कमीशन के तौर पर 15 हजार रुपए ले लिए। शेष 2 प्रतिशत राशि ऑडिट व समायोजन के नाम से तथा परिवादी की फर्म की ओर से बनाई गई सीसी रोड़ के कार्य पूर्णता पत्र पर हस्ताक्षर करने के एवज में 8 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इसमें से 1800 रुपए जेसीबी के कार्य का बिल देने व 4200 रुपए नकद मांग रहा है। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो सही पाई गई। बुधवार को एसीबी ने जाल बिछाते हुए परिवादी को आरोपी के पास भेजा। परिवादी ने उसे 4200 रुपए व 1800 रुपए का जेसीबी का बिल दिया। तभी एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांदू सहित सहायक उप निरीक्षक नेमीचंद, हैडकांस्टेबल दलपत सिंह, श्याम लाल, सिपाही ओमप्रकाश शर्मा, सुनील कुमार, जितेन्द्रसिंह व मानसिंह शामिल थे।