
श्री सांवलिया सेठ (फोटो: पत्रिका)
Sanwaliya Seth Mandir Record Broken Donation: चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को चतुर्दशी के अवसर पर भगवान सांवरा सेठ के भंडार को खोला गया। पहले ही दिन भंडार से रिकॉर्ड तोड़ 10 करोड़ 25 लाख रुपये नकद प्राप्त हुए।
गिनती की यह प्रक्रिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम की निगरानी में की गई। मंदिर प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि यह प्रारंभिक आंकड़ा है, शेष राशि की गणना गुरुवार को दूसरे चरण में की जाएगी।
गणना के दौरान पारदर्शिता और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। इससे पूर्व, ओसरा पुजारी द्वारा भगवान सांवरा सेठ का गोमूत्र, गंगाजल और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
गिनती के समय अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम के साथ-साथ भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक, मंदिर अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, लेखाधिकारी राजेंद्र सिंह, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी, भैरूगिरी गोस्वामी, मंदिर के अन्य कर्मचारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह राशि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और भक्ति का प्रतीक है। भक्त मानते हैं कि भगवान सांवरा सेठ उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, जिसके उपलक्ष्य में वे विशाल दान अर्पित करते हैं।
पिछले वर्ष दिसंबर माह में छह दिन चली गिनती के दौरान 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपये नकद, ढाई किलो से अधिक सोना और 188 किलो चांदी प्राप्त हुई थी। यह अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा माना गया है। इस दौरान दो माह के भंडार की गिनती की गई थी।
भंडार से नकद: ₹25.61 करोड़
ऑनलाइन व भेंटकक्ष से: ₹9.30 करोड़
सोना: भंडार से 2.290 किलो, भेंटकक्ष से 280.5 ग्राम
चांदी: भंडार से 58.9 किलो, भेंटकक्ष से 129 किलो
श्रद्धालुओं की मान्यता है कि जितना दान चढ़ाएंगे उतनी ही भगवान कृपा बरसाएंगे। सभी वर्गों के लोग यहां दान देने आते हैं चाहे वे व्यवसायी हों या आमजन। यहां तक कि अफीम के तस्कर भी चुपचाप आकर यहां चढ़ावा अर्पित कर जाते हैं।
Updated on:
25 Jun 2025 03:01 pm
Published on:
25 Jun 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
