scriptआचार्य की किस स्वीकृति ने खुशी से भर दिया श्रावकों को | Which acceptance of Acharya filled the listeners with happiness | Patrika News
चित्तौड़गढ़

आचार्य की किस स्वीकृति ने खुशी से भर दिया श्रावकों को

आचार्य महाश्रमण का मेवाड़ प्रवेश कार्यक्रम चित्तौडग़ढ़ में होगा-बेगलूरू में आचार्य ने की घोषणा

चित्तौड़गढ़Oct 13, 2019 / 12:02 am

Nilesh Kumar Kathed

आचार्य की किस स्वीकृति ने खुशी से भर दिया श्रावकों को

आचार्य की किस स्वीकृति ने खुशी से भर दिया श्रावकों को



चित्तौडग़ढ़. वर्ष 2021 का वर्षावास भीलवाड़ा में करने की घोषणा कर चुके तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का मेवाड़ प्रवेश कार्यक्रम शक्ति एवं भक्ति की नगरी चित्तौडग़ढ़ में होगा। इसकी घोषणा आचार्य महाश्रमण ने बेगलूरू में की। वहां चातुर्मास कर रहे आचार्य महाश्रमण ने धर्मसभा में चित्तौडग़ढ़ से आए तेरापंथ समाज के सदस्यों की विनती पर मेवाड़ प्रवेश एवं स्वागत का कार्यक्रम चित्तौडग़ढ़ में होने की घोषणा की तो ओम अर्हम के साथ हर्ष-हर्ष,जय-जय की ध्वनि गूंज उठी। समाज के पूर्व अध्यक्ष सुनील ढीलीवाल के अनुसार आचार्य की ये घोषणा चित्तौडग़ढ़ तेरापंथ धर्मसंघ के लिए सेवा का बड़ा अवसर होगा। इस आयोजन के माध्यम से ही आचार्य का मेवाड़ में प्रवेश शुरू माना जाएगा। बेगलूरू में आचार्य से मेवाड़ प्रवेश का कार्यक्रम चित्तौडग़ढ़ में रखने की विनती करने वालों में समाज के अध्यक्ष वीरेन्द्र बीकानेरिया, मंत्री रजनीश खाब्या, अजीत ढीलीवाल, कमल बीकानेरिया, अशोक श्रीश्रीमाल, ज्ञानचंद कांवडिय़ा, उमा सुराणा, स्नेहा ढीलीवाल, उमेश ढाडेवा, सुमित्रा श्रीश्रीमाल, रश्मि ढाडेवा आदि शामिल थे। माना जा रहा है कि करीब एक दशक बाद फिर आचार्य महाश्रमण का मेवाड़ में पदार्पण होगा। इसे लेकर समाज में अभी से उत्साह का माहौल है।

Hindi News / Chittorgarh / आचार्य की किस स्वीकृति ने खुशी से भर दिया श्रावकों को

ट्रेंडिंग वीडियो