12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन दिलाएगा सीतामाता अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा

चित्तौडग़ढ़. ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य व धार्मिक आस्था के संगम स्थल सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिलाने व भारत सरकार की रामायण सर्किट योजना में जोडऩे के लिए कृत संकल्प हूं और एक हजार करोड़ रुपए लगाने की योजना बनाई जा रही है। यह विचार सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को जिले के बड़ीसादड़ी स्थित सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में जेठी अमावस्या पर आयोजित 4 दिवसीय मेले का उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए।

less than 1 minute read
Google source verification
chittorgarh

कौन दिलाएगा सीतामाता अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा

चित्तौडग़ढ़. ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य व धार्मिक आस्था के संगम स्थल सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिलाने व भारत सरकार की रामायण सर्किट योजना में जोडऩे के लिए कृत संकल्प हूं और एक हजार करोड़ रुपए लगाने की योजना बनाई जा रही है। यह विचार सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को जिले के बड़ीसादड़ी स्थित सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में जेठी अमावस्या पर आयोजित 4 दिवसीय मेले का उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक ललित ओस्तवाल, शंकर सिंह रावत, देव नारायण धाकड़, पुष्कर राजमाली, सुरेश सुथार, राकेश मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सोमवती अमावस्या होने के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने धर्मी कुंड व कर्मोई नदी में डुबकी लगाकर माता सीता के दर्शन किए। रविवार देर रात्रि 3 बजे से श्रद्धालुओं का स्नान करने का तांता लगा रहा। मेले में प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा। नगरपरिषद प्रतापगढ़ की ओर से नि:शुल्क दी 10 हजार कपड़े की थैलियां बांटी। मेला सह आयोजक ग्राम पंचायत पाल की ओर से मेला स्थल लगाए 150 कचरा पात्र लगाएगए। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मेला शुरू होने से पूर्व ही ग्रामीणों व सरकारी अधिकारियों में प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध अभ्यारण क्षेत्र लगाने की सहमति हो जाने पर जिला कलक्टर प्रतापगढ़ श्याम सिंह राजपुरोहित व चित्तौडग़ढ़ उपवन संरक्षक सविता दहिया की प्रेरणा से नगर परिषद की ओर से 10 हजार कपड़े की थैलियां नि:शुल्क वितरित की गई। इसके चलते पहली बार मेले में उत्कृष्ट स्तर की सफाई व्यवस्था देखी गई। ग्रामपंचायत पाल की ओर से 150 कचरा पात्र स्थापित किएगए। मूंझवा के गांव पूजा का फलां में वन विभाग की प्रेरणा से गठित परिस्थितिकिय विकास समिति को ओर से दुकानदारों को लाभ हानि रहित कपड़े व कागज की थैलियां उपलब्ध कराई गई।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग