11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला शिक्षकों को रक्षाबंधन पर मिली खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने दी ये सौगात

Rakshabandhan 2024 : इस रक्षाबंधन महिला शारीरिक शिक्षिक को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। ऐसे में अब वे भी रक्षाबंधन का पवित्र पर्व भाइयों के साथ उत्साह से मना सकेंगी।

2 min read
Google source verification

Brother-Sister Festival : भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व अब महिला शारीरिक शिक्षिक भी उत्साह के साथ मना सकेंगी। वे अपने भाइयों के हाथों पर राखियां सजा सकेंगी। वहीं, विद्यार्थी भी प्रथम टेस्ट दे सकेंगे। राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि में संशोधन कर नई तिथि 31 अगस्त घोषित की है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की महिला शारीरिक शिक्षकों में उत्साह है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए खेल कैलेण्डर के अनुसार रक्षाबंधन पर्व व बच्चों की परीक्षा तिथियों के दौरान ही खेलकूद प्रतियोगिताओं की तिथियां आ रही थी।

ऐसे में महिला शारीरिक शिक्षक प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर व विद्यार्थी अपने प्रथम टेस्ट को लेकर असमंजस में थे। बाद में शिक्षा विभाग ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव करते हुए इसे 31 अगस्त कर दिया। शिक्षक संगठनों ने शिक्षा निदेशक राजस्थान बीकानेर को ज्ञापन भेज कर प्रारंभिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर की तारीख बदलने की मांग की थी।

पूर्व में 20 अगस्त से प्रथम समूह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना था, जो असंभव था। 19 अगस्त को टीमों की प्रतियोगिता स्थल पर एंट्री करवानी थी, उस दिन रक्षाबंधन होने से महिला शारीरिक शिक्षिकाएं असमंजस में थी। वहीं, 20 - 23 अगस्त के दौरान विद्यालयों में प्रथम परख होने के कारण विद्यार्थी भी असमंजस में थे।

अब ये रहेगा संशोधित शेड्यूल

प्रथम समूह में जिला स्तर पर 31 अगस्त से 4 सितबर तक एवं राज्य स्तर पर 9 सितबर से 15 सितबर तक होगा आयोजन।

द्वितीय समूह में जिला स्तर पर 8 सितंबर से 12 सितंबर तक एवं 18 सितंबर से 24 सितंबर तक होगा आयोजन।

तृतीय समूह में जिला स्तर पर 15 सितंबर से 19 सितंबर तक एवं राज्य स्तर पर 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा आयोजन।

चतुर्थ समूह में जिला स्तर पर 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक एवं राज्य स्तर पर 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगा आयोजन।

यह भी पढ़ें : Udaipur Violence : उदयपुर हिंसा पर रविंद्र सिंह भाटी ने किया ट्वीट, घायल बच्चे को लेकर कही ये बात


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग