15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांतला माता मंदिर में पूजा, छाया रहा सन्नाटा

नवरात्र में माताजी की पांडोली गांव में शक्तिपीठ झांतला माताजी मंदिर में दर्शनों के लिए हजारों भक्तों की भीड़ रहेती है। मंदिर में नवरात्र अनुष्ठान बुधवार को ही पूर्ण हो गए। पुजारी ने माताजी की आरती व पूजा की। लॉकडाउन के कारण दर्शनार्थियों के नाम पर मंदिर कमेटी के कुछ सदस्य ही मौजूद थे।

2 min read
Google source verification
झांतला माता मंदिर में पूजा, छाया रहा सन्नाटा

झांतला माता मंदिर में पूजा, छाया रहा सन्नाटा

चित्तौडग़ढ़. विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते नवरात्रि पर्व पर भक्त भले ही माता के दरबार में नही पहुंच पाए हो लेकिन मंदिरों में पूजारियों व महंतों ने पूजा अर्चना की। हमेशा शक्तिपीठों पर दर्शनों के लिए उमडऩे वाले माता के भक्तों ने लॉकडाउन होने से घरों में ही पूजा अर्चना की। नवरात्र के तहत बुधवार को दुर्गाष्टमी मनाई गई एवं मंदिरों में यज्ञ-हवन हुए। घरों में भी पूजा हुई। नवरात्र अनुष्ठानों का समापन गुरूवार को रामनवमी पर्व पर होगा। जिले में हर बार नवरात्र पर झांतला माता, कालिका माता, असावरा माता, जोगणिया माता आदि शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। इस बार यहां मंदिर पूजारियों ने ही पूजा का दायित्व संभाला व लॉकडाउन होने से दर्शनार्थी नहीं आए। नवरात्र में शहर के समीपवर्ती माताजी की पांडोली गांव में शक्तिपीठ झांतला माताजी मंदिर में दर्शनों के लिए हजारों भक्तों की भीड़ रहेती है। मंदिर में नवरात्र अनुष्ठान बुधवार को ही पूर्ण हो गए। पुजारी ने माताजी की आरती व पूजा की। लॉकडाउन के कारण दर्शनार्थियों के नाम पर मंदिर कमेटी के कुछ सदस्य ही मौजूद थे। ऐसे में दुर्गाष्टमी के दिन भी यहां सन्नाटा पसरा रहा। यहां लगने वाला पारम्परिक मेला भी इस बार नहीं लगा। झातला माता मेंं आने वाले श्रद्धालुओं में बहुत बड़ी संख्या भीलवाड़ा जिले से होती है लेकिन इस बार लॉकडाउन होने एवं भीलवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति संवेदनशील होने से आवागमन पूर्णतया बंद होने से कोई भी नहीं पहुंच पाया।
अष्टमी के हवन में गो कोरोना की कामना से आहूतियां
महामारी कोरोना वायरस कोविड-१९ से त्रस्त आमजन को राहत दिलवाने के लिए बुधवार सुबह दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में आयोजित हवन में विषेश आहुतियां दी गई। महंत रामनारायण पुरी, प्रमोद भारती,गोविन्द भारती, पण्डित अरविन्द भट्ट, कैलाश सुथार आदि ने विशेष आहुतियां देकर शक्तिदात्री से विश्व को इस महामारी से छुटकारा दिलवाने की कामना की गई। एकलिंगनाथ ट्रस्ट की ओर से मां कालिका के दरबार में बुधवार को दुर्गाष्टमी के अवसर पर हर हवन करवाकर देश में सुख-शांति की कामना की गई। एकलिंगनाथ ट्रस्ट के प्रतिनिधि उदयपुर से यहां नही पहुंच पाये लेकिन उनके स्थानीय प्रतिनिधि के तौर पर महंत रामनारायण पुरी, पंडित अरविन्द भट्ट आदि शामिल हुए।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग