25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108 एम्बुलेंस का अग्निशमन खाली मिला, एसी भी खराब

108 आपातकालीन एंबुलेंस का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
108 एम्बुलेंस का अग्निशमन खाली मिला, एसी भी खराब

108 एम्बुलेंस का अग्निशमन खाली मिला, एसी भी खराब

चूरू. 108 आपातकालीन एंबुलेंस का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहन की लॉग बुक, इन्वेन्टरी रजिस्टर, पीसीआर, ऑक्सीजन सिस्टम, टायर, वाहन का रख-रखाव, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अहसान गौरी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश प्रजापत, जिला प्रभारी जीवीके इएमआरआई रवि शेखावत ने किया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान आग बुझाने वाला अग्निशमन खाली पाया गया। इस दौरान एंबुलेंस की एसी खराब मिली। इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने एंबुलेंस के ईएमटी रतिराम गुजर्र, पायलट सुनील कुमार को तत्काल रूप उपकरणों को सूची अनुसार कार्यशील राने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि वे कोविड महामारी के मध्यजनर सभी उपकरणों को दुरुस्त रखें। चिकित्सा अधिकारियों ने एंबुलेंस के इएमटी को निर्देश दिए हैं कि वे इस सेवा में काम आने वाली प्रत्येक चीज और उपकरण को दुरुस्त रखें। यदि समय पर ध्यान नहीं दिया और दुबारा निरीक्षण में कोई खामी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि ये सेवा मरीजों के लिए हैं। ऐसे में मरीजों के जीवन से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।