13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 25 हजार 855 लोगों को लगाई कोविड वैक्सीन

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 18 से 44 तक तथा 45 से 59 तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 25 हजार 855 लोगों नेे कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।

2 min read
Google source verification
जिले में 25 हजार 855 लोगों को लगाई कोविड वैक्सीन

जिले में 25 हजार 855 लोगों को लगाई कोविड वैक्सीन

चूरू. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 18 से 44 तक तथा 45 से 59 तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 25 हजार 855 लोगों नेे कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले में 129 टीकाकरण सत्र पर 18 से 44 के प्रथम डोज 14194 व द्वितीय डोज 2951 तथा 45 से 59 साल तक के व्यक्तियों के प्रथम डोज 2027 व द्वितीय डोज 3998 टीके लगाए गए हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के प्रथम डोज 486 व द्वितीय डोज 2198 टीके लगाए गए। इसी तरह हैल्थवर्कर के द्वितीय 1 डोज लगाई गई।
सरदारशहर. तहसील क्षेत्र में मंगलवार को 20 केंद्रों पर 5200 से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वार्ड 13 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पब्लिक हेल्थ मैनेजर विजय मुंड, मुकेश सांगवान, एएनएम अनीता सिहाग, मोनिका, नर्सिंग ऑफिसर सुरेंद्र इसराण, रायचंद फूलभाटी, एसीडीओ बाबूलाल स्वामी, दिलीप सिंह, नवीन कुमार, सुरेश कुमार, सूर्य प्रकाश दर्जी, एएनएम कृष्णा पूनिया, कृष्णा जांदू, परमेश्वरी आदि ने सहयोग किया।
इसी प्रकार कम्मा गेस्ट हाउस में लायन्स क्लब की ओर से विशेष शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक किशोर भारद्वाज ने बताया कि शिविर में 18 प्लस के 350 डोज लगाए गए।
सादुलपुर. न्यायालय में कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज पचार ने बताया कि शिविर में कुल 304 डोज लगाए गए।
सांखू फोर्ट. केरलीबास स्वास्थ्य के मलानाबास गांव में मंगलवार वैक्सीन शिविर लगाया गया। शिविर में 140 को पहली व 6 0 को दूसरी डोज लगाई गई। एएनएम सुदेश ने टीकाकरण किया गया। डॉ आकंक्षा आबूसरिया ने लोगों को वैक्सीन के लिए उत्साहित किया।
रतनगढ़. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से सब्जी मंडी स्थित धर्मशाला में मंगलवार को लगे शिविर में 18 प्लस के 200 लोगों के वैक्सीन की पहली डोज लगी। इस मौके पर हुए सम्मान समारोह में कोविड प्रभारी डॉ. महेंद्र घोड़ेला, गीतू घोड़ेला, निखिल इंदौरिया, जगदीश सोनी, कैलाश डांवर, त्रिभुवन शर्मा, बन्टी प्रजापत, सुमन कुमारी शॉल ओढ़ाकर स मान किया गया। हरिराम कड़ेल ने आभार व्यक्त किया।