सूरत

चूरू में 3 लाख 67 हजार के नए नोट जब्त, इनते प्रतिशत कमीशन में पुराने नोट बदलने का था ऑफर

श्रीगंगानगर से लाए गए थे रुपए, दो गिरफ्तार, कार जब्त

less than 1 minute read
Dec 13, 2016

भालेरी पुलिस ने मंगलवार सुबह तारानगर रोड पर खड़ी स्वीफ्ट कार से तीन लाख ६७ हजार रुपए के नए नोट बरामद किए गए हैं।


पुलिस ने मौके से दो जनों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपित फरार हो गया। भालेरी थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया, २० प्रतिशत अतिरिक्त रुपए लेकर पुराने नोट के बदले नोट देने के लिए अमरीफ खत्री व भीम उर्फ रोहित सोनी जवाहर नगर श्रीगंगानगर से तारानगर यह रुपए देने आ रहे थे। मुखबीर से सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपितों ने वापस श्रीगंगानगर जाने की कोशिश की। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौके का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया।

प्राथमिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया, उक्त रुपए वह श्रीगंगानगर से तारानगर देने आए थे। इसमें ५० नोट २००० रुपए के और शेष सौ-सौ रुपए के नोट हैं। पुलिस आरोपितों से यह पूछताछ कर रही है।
Published on:
13 Dec 2016 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर