6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर 40 सवारियों से भरी स्लीपर बस और ट्रक की भयानक भिड़ंत, 1 की मौत, केबिन में फंस गए ड्राइवर, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री

Sleeper Bus And Truck Collision: करीब 40 सवारियां लेकर स्लीपर बस श्रीगंगानगर जा रही थी। स्लीपर बस की रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर टीडियासर टोल से एक किलोमीटर पहले शहर की ओर, सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई।

3 min read
Google source verification

चूरू

image

Akshita Deora

Feb 08, 2025

1 Died In Rajasthan Road Accident: नेशनल हाइवे 11 पर देर रात स्लीपर बस एवं ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 22 यात्री घायल हो गए। बीती रात को बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों के चालक केबिन में फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दुर्घटना के दौरान बस में यात्री जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से सात जनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया।

अस्पताल पहुंची पुलिस

सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल एवं मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। वहीं युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका और संदीपसिंह भोजासर ने घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाने में सहायता की तथा घायलों की अस्पताल में भी मदद की। जबकि बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : 8 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत: सुबह हंसते-मुस्कुराते घर से कुंभ को निकले, देर रात कफन में लिपटकर लौटे

श्रीगंगानगर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार जयपुर से करीब 40 सवारियां लेकर स्लीपर बस श्रीगंगानगर जा रही थी। स्लीपर बस की रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर टीडियासर टोल से एक किलोमीटर पहले शहर की ओर, सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए।

चालक फंस गए केबिन में

इस हादसे में ट्रक व बस चालक केबिन में फंस गए, जिन्हें डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे इतना गम्भीर था कि ट्रक चालक संगरिया निवासी भगत गुर्जर को तो केबिन तोड़कर पुलिस को बाहर निकालना पड़ा।

लग गया जाम

दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लगने से यातायात भी प्रभावित हुआ। उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस जवान लगाकर जाम हटाकर यातायात सुचारू किया। दुर्घटना के बाद राजकीय अस्पताल एवं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में 7 लोग गंभीर घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया। घायलों को जयपुर लेकर जाते समय सीकर के पास गांव गीन्दड़ा जिला सिरसा निवासी भीमसेन प्रजापत पुत्र महेन्द्र प्रजापत (36) की मौत हो गई। जिसके शव को सीकर के एसके अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया।

यह भी पढ़ें : Kota News: 8 साल के बच्चे की मां ने उठाया ऐसा कदम, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

जयपुर से आ रही थी बस

रतनगढ़ थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात स्लीपर बस जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही थी। टीडियासर टोल नाका से करीब एक किलोमीटर पहले सामने से आ रहे ट्रंक और बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में सुरवाला हनुमानगढ़ निवासी पूनम (21), मुकेश (25), निठार भरतपुर निवासी सुरेश (45), हिंडौन करौली निवासी शेखर (19), कोहला हनुमानगढ़ निवासी देवेन्द्र (32), रूपनगर हनुमानगढ़ निवासी जफर हुसैन, मिर्जावाली मेहर हनुमानगढ़ निवासी रीता (30), रावतसर निवासी नन्दकिशोर (50), विनोद (47), मिर्जावाला श्रीगंगानगर निवासी नीतेश नाई (25), वर्षा (08), अनुसूईया (28), विजयवाला गंगानगर निवासी कृष्णलाल (52), डबली खुर्द निवासी भागीराम (42), हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी केतन पंवार (20), पदमपुर निवासी नितीन कुमार (35), मिर्जावाली मेहर निवासी अमित कुमार (30), डबली कला निवासी दीक्षित (19), शिवभगवान (35), गोपाल (45), चूरू निवासी रविन्द्र सिंह और कोटा निवासी भगताराम घायल हो गए।

इन घायलों में से सात घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों में गांव गीन्दड़ा जिला सिरसा निवासी भीमसेन प्रजापत (36) की मौत हो गई। हनुमानगढ़ के जाफर हुसैन ने बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।