
IAS muktnand agrawal
चूरू.
आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल ने बुधवार को चूरू जिला कलक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसी के साथ वे चूरू के 52वें कलक्टर बन गए। जोधुपर निवासीअग्रवाल चूरू से पूर्व टोंक, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा में जिला कलक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं। अग्रवाल 2008 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलक्टर ने कलक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना व जिले में कानून व्यवस्था बनाने रखाना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों का समय से काम हो इसके लिए कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कामकाजी को पारदर्शी तरीके से करें और जनता के हितों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करें।
यह रहेगी चुनौतियां
जिले में लोगों को मौसम आधारित बकाया बीका क्लेम दिलाना, चूरू व सरदारशहर में चल रहे सीवरेज व ड्रेनेज के कार्य को बारिश से पहले पूरा करवाना। संपर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों का निस्तारण व संपर्क पोर्टल के प्रति लोगों का जुड़ाव बनाए रखना। योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं होने से सरकार का अनेक कल्याणकारी योजानाओं का जरूरतमंदो को लाभ नहीं मिल पाता है। चिकित्सा विभाग की कई योजनाओं, श्रम विभाग व बेरोजगारों को लोन व प्रशिक्षण दिलाने जिला काफी पीछे चल रहा है।
अग्नि पीडि़तों को सहायता राशि स्वीकृत
जिले में पांच अग्नि पीडि़तों को उनके आवासीय, बर्तन, कपड़ा, पशुहाट, मानव, पशु नुकसान पेटे चार लाख 59 हजार 6 00 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अग्निपीडि़त सरदारशहर के शंकरलाल व पनाराम, रतनगढ़ के घूड़ाराम व गोरखाराम एवं सुजानगढ़ की पुष्पा देवी को सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा।
संपर्क समाधान शिविर लगेगा
चूरू.
जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में 10 मई को सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को शिविर में विभागीय कार्रवाई रिपोर्ट सहित उपस्थित होना पड़ेगा। इसी प्रकार कलक्टर की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे अटल सेवा केन्द्र में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक होगी।
Published on:
09 May 2018 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
