23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मिट्टी में दबा मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, एफएसएल टीम जांच में जुटी

रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच-52 स्थित सिंगापुर हब के पास एक अज्ञात युवक का शव मिट्टी में दबा मिला। प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को छिपाने की आशंका जताई जा रही है, पुलिस जांच में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Rakesh Mishra

Dec 22, 2025

murder of youth, murder of youth in Churu, murder of youth in Rajasthan, Churu crime news, Rajasthan crime news

फाइल फोटो- पत्रिका

चूरू। रतननगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 स्थित सिंगापुर हब के पास एक अज्ञात युवक का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को मिट्टी में दबाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर उप पुलिस अधीक्षक सुनील झाझड़िया और थानाधिकारी रामनिवास बीड़ासरा पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

दो से तीन दिन पुराना है शव

उप पुलिस अधीक्षक झाझड़िया के अनुसार शव करीब दो से तीन दिन पुराना हो सकता है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई है। शव आंशिक रूप से मिट्टी में दबा हुआ था, जिससे दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। हालांकि अभी मृतक के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

हत्या की जताई आशंका

पुलिस के अनुसार मृतक का मुंह कपड़े से ढका हुआ था और गले पर रस्सी से गला घोंटने के निशान मिले हैं। प्रारंभिक तौर पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। शव को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह वीडियो भी देखें

शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।