27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव गेडाप में 9240 लीटर अवैध बायो डीजल पकड़ा, एक गिरफ्तार

जिला रसद विभाग की टीम ने कलक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात्रि को सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव गेडाप की रोही में स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मार कर 44 लोहे के ड्रमों में भरे 9 हजार 240 लीटर अवैध बायो डीजल को बरामद किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
गांव गेडाप में 9240 लीटर अवैध बायो डीजल पकड़ा, एक गिरफ्तार

गांव गेडाप में 9240 लीटर अवैध बायो डीजल पकड़ा, एक गिरफ्तार

चूरू़. जिला रसद विभाग की टीम ने कलक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात्रि को सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव गेडाप की रोही में स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मार कर 44 लोहे के ड्रमों में भरे 9 हजार 240 लीटर अवैध बायो डीजल को बरामद किया है।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसओ सुरेंद्र महला ने बताया कि आरोपी चूनाराम माली (34) निवासी जोधपुर हाल गेडाप लंबे समय से सुजानगढ़ उपखंड के पश्चिमी गांवों में बायो डीजल के नाम से अवैध मिलावटी तेल का कारोबार कर रहा था। जिसमें बिजली के ट्रांस्फार्मर में काम आने वाले तेल में डीजल मिलाकर किसानों को बेच रहा था। आरोपी की शिकायत इलाके के पेट्रोल पंप मालिकों ने कलक्टर से की थी। आरोपी जोधपुर का है, इस क्षेत्र में पूर्व में मूंगफली खरीदने बेचने का कारोबार करता था। आरोपी चूनाराम ने बायो डीजल के नाम से तेल बेचने का काम शुरू किया। कार्रवाई करने गई टीम में सदर थाना अधिकारी किसनसिंह बीजारणिया व पर्वतन निरीक्षक संपत कुमार शामिल थे।